होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

भारत की बेस्ट CNG कारें कौन सी हैं? खरीदने से पहले देखिये लिस्ट

Best CNG Cars: अगर आप एक ऐसी CNG कार खरीदना चाहते हैं जिसमें बढ़िया स्पेस के साथ दमदार इंजन भी मिले तो यहां हम आपके कुछ शानदार CNG कारों के ऑप्शन लेकर आएं हैं जो आपके लिए किफायती साबित हो सकते हैं।
07:13 PM Sep 29, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Best CNG Cars In India: देश में CNG कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल से चलने वाली कारों की तुलना में ये न सिर्फ किफायती होती हैं....साथ ही इनके बूट में भी काफी  जगह मिलती है और आप काफी सामान रख सकते हैं। अगर आप भी एक ऐसी CNG कार खरीदने की सोच रहे हैं जिसमें आपको बढ़िया स्पेस मिले और दमदार इंजन भी हो तो  यहां हम आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शन लेकर आए हैं जो आपके किफायती साबित हो सकती हैं।

Advertisement

Maruti Suzuki  Swift CNG

मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें बढ़िया स्पेस भी मिलता है। इंजन की बात करें तो Swift CNG में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 70 PS  की पावर और 102NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। CNG  मोड पर 33km/kg की माइलेज ऑफर करती है।

सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए हैं। कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। बूट में एक बड़ा CNG टैंक मिलता है  लेकिन सामान रखने के लिए स्पेस नहीं रहता। कार की एक्स-शोरूम कीमत  8.19 लाख रुपये से शुरू होती है।

Advertisement

Maruti Suzuki Wagon-R CNG

मारुति सुजुकी वैगन-आर CNG सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। परफॉरमेंस के मामले में यह निराश होने का मौका नहीं देती। CNG टैंक होने के बाद भी थोड़ा सा स्पेस बूट में मिलता है, यहां अब उम्मीद है कि कंपनी Twin CNG टैंक टेक्नोलॉजी को शामिल करेगी। टाटा और अब हुंडई की कारों में ये  टेक्नोलॉजी आने लगी है जिसकी वजह से बूट में काफी जगह मिल जाती है।

वैगन-आर CNG वर्जन में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है  जो 34 km/kg की माइलेज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। डेली यूज़ के लिए वैगन-आर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत  6.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

Tata Altroz CNG

Tata Altroz CNG एक प्रीमियम हैचबैक कार है जिसमें कैबिन स्पेस से लेकर बूट स्पेस बढ़िया मिलता है। 5 लोग इस कार में आराम से बैठ सकते हैं। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 77 bhp की पावर और 97 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। CNG मोड पर यह कार 26km/kg की माइलेज देती।

इसमें  30-30 लीटर के 2 CNG टैंक मिलते हैं जिनकी वजह से 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। आप सफ़र के दौरान काफी सामान रख सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये से शुरू होती है।

Hyundai Exter CNG

हुंडई मोटर इंडिया की Exter CNG आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। यह एक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है जो शानदार क्वालिटी के लिए भी जानी जाती है और इसमें स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है। इसमें Dual CNG टैंक मिलते हैं जिनकी वजह से बूट स्पेस अच्छा मिल जाता है। इंजन की बात करें तो EXTER CNG Dual Cylinder में 1.2L Bi-Fuel (पेट्रोल CNG) इंजन दिया है जो 69 PS की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क देता है।

यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक यह 27.1 km/kg की माइलेज देगी। इसमें सनरूफ, LED DRLs,  LED टेल लैम्प्स, ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल और कई शानदार फीचर्स दिए गये हैं। Exter CNG मॉडल की एक्स–शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: Citroen C3 Turbo AT: ट्रैफिक में ड्राइव करना होगा आसान, आ गई ये सस्ती ऑटोमैटिक कार

Open in App
Advertisement
Tags :
Best Cng CarsBest CNG Cars In India
Advertisement
Advertisement