होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

लंबी सीट के साथ ज्यादा स्पेस का फायदा, फैमिली के लिए ये हैं सबसे किफायती स्कूटर

Entry level Family Scooter: अगर आपका 80-90 हजार रुपये है तो यहां हम आपको तीन सबसे आरामदायक स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे है जो आपके डेली यूज़ के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
04:22 PM Aug 22, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Best Family Scooter:  टीवीएस का नया Jupiter 110 बाजार में आ चुका है नए जुपिटर के आने से अब बाजार में तगड़ा कॉम्पटीशन शुरू हो गया है नए जुपिटर का सीधा मुकाबला होंडा एक्टिवा से होगा अगर आप फैमिली मैन हैं और एक नया एंट्री लेवल स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको टीवीएस के नए जुपिटर समेत कुछ और भी बेस्ट ऑप्शन की जानकारी आपको दे रहे हैं, जो आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकते हैं

Advertisement

 

TVS New Jupiter 110

  • कीमत: 76,234 रुपये से शुरू
  • इंजन: 110cc

टीवीएस मोटर ने अपना नया जुपिटर 110 बाजार में उतारा दिया है पुराने जुपिटर की तुलना में नया मॉडल काफी एडवांस्ड और स्मार्ट होकर आया है इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर दिया है जोकि कई फीचर्स से लैस है  इंजन की बात करें तो नए जुपिटर में इस बार नया 113cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक इंजन लगा है जो 5.9kW की पावर और 9.8 तक टॉर्क जनरेट करता है। इसकी टॉप स्पीड 82 kmph है। इसमें स्पेस भी आपको काफी अच्छा मिल जाएगा यह अपने सेगमेंट का पहला स्कूटर है जिसमें 33 लीटर अंडर सीट स्टोरेज मिलेगा इतना ही नहीं इसकी सीट की सबसे लंबी है इंजन स्मूथ है और यह रोड पर जमकर चलता है नए जुपिटर की एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपये से शुरू होती है। डिजाइन से लेकर फीचर्स और स्पेस के मामले में नया जुपिटर आपको पसंद आ सकता है।

Advertisement

क्यों खरीदें ?

  • एडवांस्ड इंजन
  • स्मूथ राइड
  • आरामदायक सीट
  • फीचर्स

क्यों ना खरीदें ?

  • अभी तक कोई शिकायत नहीं

Honda Activa 110

  • कीमत: 76,234 रुपये से शुरू
  • इंजन: 110cc

भारत में होंडा एक्टिवा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है हर महीने इसी 2 लाख तक यूनिट्स आसानी से बिक जाती हैं यह फैमिली क्लास को टारगेट करता है इसका सिंपल डिजाइन इसकी खूबी जरूर है लेकिन अब यह पुराना भी लगने लगा है इंजन की बात करने तो एक्टिवा में आपको मिलता है 110cc का PGM-FI, 4 stroke इंजन जो 5.77 KW की पावर है और 8.90Nm टॉर्क देता है। इसमें Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। एक्टिवा का इंजन ही इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है जिसकी वजह से यह आज तक No.1 पर अपनी जगह बनाये हुए है। एक लीटर में यह स्कूटर 50-55 km तक की माइलेज ऑफर करता है। इस स्कूटर में 12 इंच के व्हील्स मिलते हैं। इस स्कूटर कीमत 76,234 रुपये से शुरू होती है

क्यों खरीदें ?

  • भरोसेमंद इंजन
  • स्मूथ राइड
  • आरामदायक

क्यों ना खरीदें ?

  • डिजाइन अब पुराना लगने लगा

Hero Pleasure Plus Xtec

  • इंजन: 110cc
  • कीमत: 79,738 रुपये

हीरो मोटोकॉर्प का प्लेजर प्लस एक्सटेक एक अच्छा स्कूटर है। यूथ के साथ फैमिली क्लास को यह खूब पसंद आता है। इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इसकी सीट आरामदायक है साथ बैकरेस्ट की सुविधा भी आपको इसमें मिलती हैं। इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 110cc का इंजन मिलता है जो 8 bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क ऑफर करता है। डेली यूज़ के लिए यह अच्छा स्कूटर है। इसके सीट के बीचे स्पेस अच्छा मिल जाता है। यह हर तरह के मौसम में बढ़िया परफॉर्म करता है। सीट बैकरेस्ट को भी बेहतर बनाया गया है, ताकि पीछे बैठने वाले को आराम मिले।

क्यों खरीदें ?

  • सिटी में बढ़िया पेर्फोर्मंस  
  • स्मूथ राइड
  • फीचर्स

क्यों ना खरीदें ?

  • डिजाइन पुराना लगने लगा
  • फीचर्स की कमी

यह भी पढ़ें: 1.17 करोड़ की Audi Q8 Facelift भारत में हुई लॉन्च, इसके फीचर्स कर देंगे हैरान

Open in App
Advertisement
Tags :
best 100cc scooterBest Scooter
Advertisement
Advertisement