चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

तंग गलियों से लेकर हाईवे पर राज करती हैं ये सस्ती कारें, कीमत 3.99 लाख से शुरू

ऑफिस जाने के लिए छोटी कारें काफी उपयोगी साबित हो सकती हैं। बेहतर माइलेज के साथ बढ़िया परफॉरमेंस भी आपको मिल जाती है। साथ ही संकरे रास्तों से लेकर हैवी ट्रेफिक में भी आप आसानी से निकल जाते हैं।
12:35 PM Jun 18, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Best Small Cars for Narrow Roads: भारत में छोटी कारों की बिक्री भले ही कम हो रही जो लेकिन इनका दौर अभी तक कम नहीं हुआ है। गांवों और छोटे शहरों में अभी भी लोग छोटी कारें ही खरीदना पसंद करते हैं। छोटी कारें बजट में फिट होती हैं और इनका रखरखाव भी काफी कम आता है। अच्छी बात ये भी है कि आप इन्हें हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से चला सकते हैं और तंग गलियों में भी आसानी से निकाल सकते हैं।

Advertisement

आप हाईवे पर भी इन्हें पूरे आत्मविश्ववास से ड्राइव कर सकते हैं। अगर आप भी एक ऐसी ही कार की तलाश में हैं तो यहां हम आपको कुछ सस्ती और कॉम्पैक्ट कारों की जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी एस-प्रेसो का डिजाइन कॉम्पैक्ट जरूर है पर इसमें स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। कॉम्पैक्ट साइज़ होने की वजह से आप इस कार तंग गलियों से लेकर हाईवे पर आराम से चला सकते हैं। इसमें 1.0L  का पेट्रोल इंजन लगा है। एक लीटर में यह कार 25.30 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसकी सीटिंग पोजीशन आपको एसयूवी वाला अहसास करवा देती हैं। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इसकी कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है।

Advertisement

इंजन और कीमत 

इंजन 998cc
पावर 66PS
टॉर्क 89Nm
गियर 5 स्पीड
माइलेज 25.30 kmpl
कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भी कॉम्पैक्ट डिजाइन से है। इसका इंटीरियर एक दम वैसा ही है जैसा  एस-प्रेसो का है। जिन लोगों के यहां स्पेस की कमी होती उनके लिए Alto K10 बेस्ट ऑप्शन है।  छोटे और संकरे रास्तों से आप इसे आराम से निकाल सकते हैं। इस कार में 1.0L  का जबरदस्त पेट्रोल इंजन लगा है। एक लीटर में यह कार 24.90 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है।

इसमें 5 लोग बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। K10 Alto K10 की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

इंजन 998cc
पावर 66PS
टॉर्क 89Nm
गियर 5 स्पीड
माइलेज 25.30 kmpl
कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू

Maruti Suzuki Celerio

मारुति की सेलेरियो अपने स्टाइलिश कॉम्पैक्ट डिजाइन के दम पर ग्राहकों को लुभा रही है। कॉम्पैक्ट साइज़ के चलते आप इस कार को आसानी से तंग गलियों में से भी आसानी से निकाल सकते हैं। इसमें 1.0L  का जबरदस्त पेट्रोल इंजन लगा है और एक लीटर में यह कार 26.68 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। इसकी कीमत 5.36 लाख रुपये से शुरू होती है।

इंजन 998cc
पावर 66PS
टॉर्क 89Nm
गियर 5 स्पीड
माइलेज 25.30 kmpl
5.365 .36 लाख रुपये से शुरू

 

Renault Kwid 

Kwid अपने स्पोर्टी डिजाइन की वजह से यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी पसंद आती है। इसका फ्रंट लुक सबसे ज्यादा इम्प्रेस करता है। इसमें 1.0L का इंजन दिया है। एक लीटर में यह कार 21-22 kmpl की माइलेज ऑफर करती है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं।इसमें अच्छा स्पेस आपको मिल जाता है। इसमें फीचर्स काफी अच्छे हैं। छोटे-बड़े रास्तों को यह आसानी से पार कर सकती है। कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं रेनो क्विड की कीमत 4.69 लाख रुपये है।

इंजन 998cc
पावर 68PS
टॉर्क 91Nm
गियर 5 स्पीड
माइलेज 21-22kmpl
कीमत 4.69लाख रुपये से शुरू

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक स्कूटर को मोबाइल की तरह करते हैं चार्ज ? तो हो जाएं सावधान

Advertisement
Tags :
best small car
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement