20km की माइलेज, 12 लाख से कम कीमत, ये हैं बेस्ट पेट्रोल SUVs
Best SUVs under 12 Lakh: भारत में सब-कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट और मिड साइज कॉम्पैक्ट SUVs की मांग हैचबैक और सेडान कारों से काफी ज्यादा है। बाजार में मॉडल भी काफी हैं...लिहाजा ग्राहकों के पास ऑप्शन की कोई कमी नहीं है।
अगर आपका बजट 12 लाख रुपये तक है तो यहां हम आपको कुछ शानदार SUVs की जानकारी दे रहे हैं जिन्हें आप लॉन्ग ड्राइव के अलावा डेली यूज़ कर सकते हैं...आपको बेहतर माइलेज के बढ़िया परफॉरमेंस मिलेगी।
Mahindra XUV 3XO
- कीमत: 7.49 लाख रुपये से शुरू
- इंजन: 1.5L पेट्रोल इंजन
- माइलेज: 20 kmpl
महिंद्रा की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी XUV 3XO आपके लिए वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन आपको मिलेगा। परफॉर्मेंस के लिए इसमें 1.2 L का इंजन दिया है जो 112 PS पावर 200 Nm का टॉर्क मिलता है।
यह 5 मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक से लैस है। एक लीटर में यह जार 20 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। इसमें आपको 364 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जो हमारे हिसाब से कम है।
Maruti Suzuki Brezza
- कीमत: 8.34 लाख रुपये से शुरू
- इंजन: 1.5L पेट्रोल इंजन
- माइलेज: 20 kmpl
मारुति सुजुकी ब्रेजा अपने सेगमेंट की काफी बेहतरीन एसयूवी है। इसमें आपको स्पोर्टी लुक के साथ काफी बढ़िया केबिन और स्पेस मिल जाता है। इसमें आपको 328 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा, जो हमारे हिसाब से कम है।
परफॉरमेंस के लिए इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 112 PS पावर 200 Nm का टॉर्क मिलता है। यह 5 मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक से लैस है। एक लीटर में यह कार 20 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करती है।
Hyundai Creta
- कीमत: 10.99 लाख रुपये से शुरू
- इंजन: 1.5L पेट्रोल इंजन
- माइलेज: 17.4 से 21.8 kmpl
मिड-साइज़ कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में हुंडई क्रेटा काफी पसंद की जाती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसका फेसलिफ्ट मॉडल अब ज्यादा इम्प्रेस करता है। स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इंटीरियर फ्रेश और रूमी है। इसमें 433 लीटर का बूट स्पेस दिया है। 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसमें 6 स्पीड मैनुअल ऑटोमैटिक (IVT) गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। एक लीटर में यह कार 17.4 से 21.8 किलोमीटर तक की की माइलेज ऑफर करती है। इसके फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है इसमें 16 और 17 इंच के टायर्स का ऑप्शन मिलता है। क्रेटा सिटी ड्राइव के साथ हाईवे पर भी जमकर चलती है।
यह भी पढ़ें: Safest SUVs In India: लोहे जैसी मजबूती, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, ये हैं सबसे ताकतवर SUVs