BMW ने लॉन्च की 1.53 करोड़ की कार, 530 हॉर्स पावर साथ हवा से करेगी बात
BMW ने भारत में अपनी नई कूपे M4 Competition M xDrive को लॉन्च कर दिया गया है। इस नए मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 1.53 करोड़ रुपये रखी गई है। डिजाइन के मामले में तो यह वाकई सुपर लग्जरी कार है लेकिन इसकी परफॉरमेंस इसका प्लस पॉइंट भी है। इसमें लगा दमदार इंजन 530 हॉर्स पावर (hp) साथ है। इसमें कई बेस्ट इन क्लास फीचर्स को शामिल किया है। आइये जानते हैं BMW की पावरफुल कार में ऐसा क्या है कि लोग इसके दीवाने हो रहे हैं।
530 हॉर्स पावर वाला इंजन
नई BMW M4 Competition M xDrive में 6 सिलिंडर वाला 2,993cc का इंजन लगा है जो 530hp और 650 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। सिर्फ 3.5 सेकेंड में यह कार 0से 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसमें 8 स्पीड ट्रांसमिशन दिया है। इसमें एफिशियंट, स्पोर्ट और स्पोर्ट प्लस मोड्स को दिया गया है।
फीचर्स की लंबी लिस्ट
नई BMW M4 Competition M xDrive का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है। इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस कार में 16 स्पीकर के साथ हरमन कार्डन सराउंड सिस्टम मिलेगा। कार में हेड अप डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें हीटेड सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग असिस्टेंट प्लस, एक्टिव सीट वेंटिलेशन, एडेप्टिव एलईडी लाइट्स और एम ग्राफिक्स जैसे फीचर्स मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: 129km की रेंज के साथ ओकाया की स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च