होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इस मशहूर एक्ट्रेस की कार की कीमत 92 लाख, कंपनी से हर्जाना मांगा 50 करोड़

Land Rover हाई क्लास लग्जरी कार है, अभिनेत्री Rimi Sen का आरोप है कि उनकी कार की सनरूफ में से आवाज आती है। उसका कैमरा और इंफोटेनमेंट सिस्टम भी खराब है।
07:04 PM Aug 30, 2024 IST | Amit Kasana
featuredImage featuredImage
Advertisement

Bollywood actress Rimi Sen has sued car company Land Rover: बॉलीवुड अभिनेत्री Rimi Sen ने लग्जरी कार निर्माता कंपनी Jaguar Land Rover को 50 करोड़ हर्जाना देने का लीगल नोटिस भेजा है। एक्ट्रेस का आरोप है कि उनकी कार में कई तकनीकी खराबी हैं, उनकी शिकायत के बाद भी डीलशिप पर उनकी शिकायत का समाधान नहीं हुआ। दरअसल, रिमी सेन ने साल 2020 में Land Rover का 92 लाख कीमत वाला वेरिएंट खरीदा था।

Advertisement

कार की सनरूफ में आवाज आने लगी

अभिनेत्री की शिकायत के अनुसार उन्होंने ये बिग साइज लग्जरी कार सतीश मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से खरीदी, जो कंपनी का अधिकृत डीलर है। दावा है कि कोविड के दौरान लॉकडाउन होने के चलते कार काफी कम चली। लेकिन उनकी कार में कुछ किलोमीटर चलते ही सनरूफ में से आवाज आने लगी। कार के साउंड सिस्टम और रियर कैमरा में खराब हो गया। आरोप है कि उन्होंने इस बारे में 25 अगस्त 2022 में डीलरशिप में शिकायत की।

ये भी पढ़ें: 4.69 लाख कीमत, 22 Kmpl की माइलेज, इस न्यू जनरेशन कार में एडवांस सेफ्टी फीचर्स

Advertisement

मैकेनिक खराबी ठीक करने की बजाए मांग रहे सुबूत 

अभिनेत्री का दावा है कि इसके बाद लगातार करीब 10 बार उन्होंने अपनी कार में कई तकनीकी दिक्कत होने की शिकायत डीलरशिप में की। लेकिन बावजूद इसके आज तक उनकी कार रिपेयर नहीं की गई है। उनका कहना है कि डीलरशिप वाले हर बार कार ठीक करने का आश्वसन देकर उसे वापस भेज देते लेकिन कार में हुई खराबी दुरुस्त नहीं करते। आरोप है कि मैकेनिक खराबी ठीक करने की बजाए उनसे उसका सुबूत मांगते हैं।

अभिनेत्री ने नई कार के साथ हर्जाना मांग

आखिरकार Rimi Sen ने तंग आकर कार कंपनी और डीलरशिप के खिलाफ शिकायत की है और 50 करोड़ हर्जाने का दावा ठोका है। इसके अलावा लीगल प्रक्रिया में आने वाले खर्च की एवज में 10 लाख रुपये की मांग की है। उन्होंने कंपनी से अपनी का बदलकर नई कार देने की अपील भी की है।

ये भी पढ़ें: कार खरीदते हुए QR code बताएगा वो आपकी फैमिली के लिए कितनी Safe, Bharat NCAP ने लॉन्च किए सेफ्टी रेटिंग स्टीकर

Open in App
Advertisement
Tags :
Range Rover
Advertisement
Advertisement