Used Car: 6.44 लाख में Hyundai Creta खरीदने का मौका! यहां मिलेगी बेस्ट डील
Used Hyundai Creta: भारत में SUV का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड-साइज़ एसयूवी की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग नई गाड़ी की तरह पुरानी गाड़ी भी जमकर खरीद रहे हैं। इस समय हुंडई क्रेटा भारत में खूब पसंद की जा रही है। इस गाड़ी की डिमांड काफी अच्छी है। यह अपने सेगमेंट की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। नई क्रेटा की कीमत 11 लाख रुपये से लेकर 20.30 लाख रुपये तक जाती है। लेकिन वहीं सेकंड हैंड मार्केट में यह गाड़ी आपको आधी कीमत में मिल सकती है। आइये जानते है...
2015 Hyundai Creta 1.6 SX Plus Petrol
अगर आप एक सेकंड हैंड हुंडई क्रेटा खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी है Spinny पर साल 2015 की क्रेटा कार उपलब्ध है। जिसकी डिमांड 6.44 लाख रुपये है। यह गाड़ी सफ़ेद कलर में है। फिलहाल यह गाड़ी गुरुग्राम में उपलब्ध है। तस्वीरों में यह काफी साफ़ सुथरी लग रही है। यह एक 2nd owner मॉडल है। इसका Insurance अगस्त 2025 तक वैलिड है। यह पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध है। इसका RTO हरियाणा का है। इतना ही नहीं यह मैन्युअल गियरबॉक्स है।
2016 Hyundai Creta 1.6 SX Plus Petrol
अगर आप थोड़ा और बजट बढ़ा लें तो Spinny पर एक साल 2016 की ब्लैक कलर की मैन्युअल क्रेटा उपलब्ध है। फिलहाल यह कार नॉएडा में उपलब्ध है। इस गाड़ी की डिमांड 6.78 लाख रुपये है। यह एक 2nd Owner मॉडल है। इस पर Insurance जनवरी 2026 तक उपलब्ध है यह एक मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
सेकंड हैंड क्रेटा लेते समय यह जरूर करें चेक
अगर आओ सेकंड हैंड क्रेटा खरीदने जा ही रहे हैं तो आपको कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखने की जरूरत है। सबसे पहले तो आप कार स्टार्ट करके जरूर चेक करें। गाड़ी के स्टीयरिंग व्हील को भी ध्यान से चेक करें। गाड़ी के साइलेंसर के निकलने वाले धुंए के रंग पर ध्यान दें। यदि धुंए का रंग नीला, काला है तो यह इस बात का संकेत है कि इंजन में कोई खराबी है। इसके अलावा इंजन में ऑयल लीकेज की समस्या भी हो सकती है। कार के सभी पेपर्स ठीक प्रकार से देख लें। गाड़ी की बॉडी को ठीक से चेक करें ताकि पेंट और अन्य कलर्स भी ओरिजिनल हो। पूरी गाड़ी आराम से चेक करें।
यह भी पढ़ें: नई Hyundai Creta EV से बनेगी चाय-कॉफ़ी, मोबाइल से लेकर गैजेट्स भी होंगे चार्ज