whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

YANGWANG U9: 'कूदने' वाली कार, 2 सेकंड में पकड़ती है 100 km/h की रफ्तार, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

BYD YANGWANG U9 ev car: कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2.36 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। एक बार फूल चार्ज होने पर ये कार 450 km तक का सफर आसानी से तय कर लेती है।
09:12 PM Dec 06, 2024 IST | Amit Kasana
yangwang u9   कूदने  वाली कार  2 सेकंड में पकड़ती है 100 km h की रफ्तार  कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
YANGWANG U9

YANGWANG U9 car with Hydraulic Suspension: बाजार में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन है, अब इस सेगमेंट में स्पोर्ट्स कार भी आ रही हैं। ये तेज रफ्तार कार दिखने में बेहद स्टाइलिश लगती है, इसके फ्रंट को बेहद बोल्ड बनाया जा रहा है। ग्लोबल बाजार में इसी सेगमेंट की एक कार है BYD YANGWANG U9. ये पूरी तरह इलेक्ट्रिक कार है।

Advertisement

इस कार की खास बात ये है कि कंपनी इसमें hydraulic suspension ऑफर करती है, जिससे ये एक जगह खड़ी होकर ऊपर-नीचे बाउंस हो सकती है। ऐसे में दूर से देखने में ऐसा लगता है कि ये कार कूद रही हो या नाच रही हो। आइए आपको इस कार के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar से लेकर Scorpio को खरीदना होगा महंगा, जनवरी से बढ़ जाएंगे इतने दाम

Advertisement

Advertisement

एक बार फूल चार्ज होने पर ये कार 450 km तक चलती है

जानकारी के अनुसार BYD YANGWANG U9 की कीमत भारत में 2 करोड़ रुपये है। चीन कार निर्माता कंपनी की इस कार की टॉप स्पीड 309.19 kmph की है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2.36 सेकंड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ लेती है। एक बार फूल चार्ज होने पर ये कार 450 km तक का सफर आसानी से तय कर लेती है।

BYD YANGWANG U9 महज 10 मिनट में होती है चार्ज

BYD YANGWANG U9 में जल्दी चार्ज होने के लिए 500 kW का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है, जो कार को महज 10 मिनट में 30 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। कार का फ्रंट aerodynamic शेप का है, जो हवा को काटते हुए तेज स्पीड निकालने में सपोर्ट करता है। सेफ्टी के लिए कार में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है, कार में कार्बन फाइबर केबिन हैं। इसमें 14वे सीट मिलती हैं।

तेज रफ्तार के लिए 1680Nm का टॉर्क निकलता है

सड़क पर ये कार 1300 एचपी की कार जनरेट करती है। कार में 1680Nm का टॉर्क निकलता है। कार में डुअल कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें रियर पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा और ऑटो एसी का फीचर मिलता है। कार में राइडर की सुरक्षा के लिए एयरबैग आते हैं। ये कार बड़ी एलईडी फ्रंट लाइट और टेललाइट के साथ आती हैं।

ये भी पढ़ें: Swift और Brezza की जगह लोगों की पहली पसंद बनी ये 7 सीटर कार, लेकिन सेफ्टी में रह गई कमजो

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो