होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

कार की सर्विस करवाने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान, बिल में होगी हजारों की बचत!

Car servicing tips: कार सर्विस करवाते समय अगर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखा जाये तो आपको पूरे बिल पर हजारों रुपए की बचत कर सकते हैं...यहां हम आपको कुछ ऐसे ही जरूरी टिप्स बता रहे हैं जो आपके काफी काम आ सकते हैं।
08:13 PM Jun 12, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Car Service Tips: कुछ सालों पहले तक लोग अपनी नई कार की फ्री सर्विस खत्म होने के बाद लोकल मैकेनिक के पास सर्विस के लिए जाते थे। लेकिन सस्ते के चक्कर में लोगों को बाद में सर्विस काफी महंगी पड़ती थी। दरअसल लोकल जगह से सर्विस करवाने पर पैसे भले ही कम लगते हों लेकिन कई बार पार्ट्स उपलब्ध नहीं होने की वजह से गाड़ी में लोकल पार्ट्स फिट कर दिए जाते हैं और बाद में गाड़ी को भी तगड़ा नुकसान होता है।

Advertisement

लेकिन अब ज़माना बदल रहा है। अब काफी लोग अपनी कार की सर्विस, ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर से ही करवाते हैं।  यहां पर सर्विस थोड़ी महंगी जरूर पड़ती है लेकिन पार्ट्स भी असली डाले जाते है  वो भी बिल के साथ। लेकिन  सिर्फ भी यही ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर वाले  ग्राहक को चूना भी लगा देते हैं । ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी कार की सर्विस को किफायती बना सकते हैं।

सबसे पहले लिस्ट बना लें

फ्री सर्विस हो या Paid सर्विस हो...आपको पता ही होगा कि कार में क्या दिक्कत चल रही है। बस आपको वही सब चेक करके एक लिस्ट तैयार करनी है, जिसमें आपको यह बताना है कि कार में क्या-क्या काम करवाना है। अगर आप ऐसे करते हैं तो आपका समय बचेगा और दूसरा आपके पैसों की भी काफी बचत होगी क्योंकि सर्विस इंजीनियर आपकी कार में एक्स्ट्रा काम जरूर बताएगा। इसलिए कार में वही काम करवाएं जिसकी जरूरत है।

Advertisement

बॉडी और सस्पेंशन की आवाज़ चेक करें

सर्विस पर अपनी कार को देने से पहले यह भी चेक करने कि कार की बॉडी से कहीं कोई आवाज़ तो नहीं आ रही है। आप कार के सभी दरवाजों को ध्यान से चेक करें। अगर कोई आवाज़ आये तो उसे नोट कर लें। इसके बाद ड्राइव करके देखें... अगर सस्पेंशन की आवाज लगतार आ रही हो तो ये भी नोट करें। हो सके तो ये सभी आवाज़ आपने फोन में भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। इन सबकी जानकारी आपको  सर्विस इंजीनियर को देनी होगी।

सर्विस लिस्ट को ध्यान से देखें

जब आप सर्विस सेंटर कार को लेकर जाते हैं तो आपको एक लिस्ट मिलती है जिसमें बताया जाता है कि आपकी कार की क्या-क्या सर्विस की जाएगी। आपको उस लिस्ट को ध्यान से देखना है और उनसे क्रॉस चेक भी करना है कि क्या-क्या काम होगा। अक्सर देखने में आता है कि कुछ काम एक्स्ट्रा जोड़ दिए जाते हैं जिनकी सर्विस के दौरान जरूरत भी नही होती। और जब फाइनल बिल बनता है तो आपको काफी पैसा सर्विस सेंटर में देना पड़ता है।

फाइनल बिल करें चेक

कई बार देखने में आता है कि फाइनल बिल में डबल-डबल चार्ज लगा दिए जात हैं। कई बार तो लेबर चार्ज भी दो बार से ज्यादा लगा दिया जाता है। इसलिए जॉब कार्ड और फाइनल बिल को ध्यान से देखें और जो-जो काम करवाया है उसे चेक करें। यदि आप आप ऐसा करते हैं तो आप काफी बचत कर सकते हैं और कार की सर्विस भी काफी अच्छी होगी।

आजकल समर सीजन चल रहा है और सर्विस सेंटर वाले ग्राहकों को सर्विस और पार्ट्स पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर करते हैं। इतना ही नहीं  अगर फ्री कार चेकअप का मौका मिले तब भी आपको इसका फायदा उठाना चाहिए। ऐसा करने से आपको काफी बचत होगी और आपकी कार की सर्विस अच्छी होगी। कार की सर्विस कभी मिस न करें।

यह भी पढ़ें: पानी की बोतल से लग सकती है कार में आग! तुरंत हटा दें ये चीजें

Open in App
Advertisement
Tags :
Car Service
Advertisement
Advertisement