होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बस ये एक काम कर लो, बाइक की माइलेज 15-20km तक बढ़ जाएगी! टेस्टेड रिपोर्ट

Air Filter: हर बाइक में एक एयरफ़िल्टर लगा होता है जिसे हर 3000 किलोमीटर पर या तो साफ़ करवाना होता है या फिर चेंज करना होता है। लेकिन अक्सर लोग इस छोटे से पार्ट लो नजरअंदाज कर देते हैं।
11:50 AM Aug 14, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Air Filter Increase Mileage: बाइक की माइलेज बढ़ाने को लेकर अक्सर कई टिप्स हम देखते आ रहे हैं। माइलेज में बहुत ज्यादा तो नहीं पर हल्का सा फर्क जरूर देखने को मिलता है। लेकिन अब हम आपको एक ऐसा उपाय बता रहे हैं जो आपकी बाइक की माइलेज को 15-20km तक बढ़ा सकता है। माइलेज का ये टेस्ट हमने खुद किया है। खराब माइलेज के पीछे तो कई कारण होते हैं और आप सभी जानते हैं भी हैं। आइये जानते कि बस एक छोटा सा काम करके आप माइलेज को बेहतर कर सकते हैं।

Advertisement

एयर फ़िल्टर बदलो माइलेज बढ़ाओ

हर बाइक में एक एयरफ़िल्टर लगा होता है जिसे हर 3000 किलोमीटर पर या तो साफ़ करवाना होता है या फिर चेंज करना होता है। लेकिन अक्सर लोग इस छोटे से पार्ट लो नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन शायद आप नहीं जानते कि गंदे या खराब एयरफ़िल्टर से न सिर्फ बाइक की परफॉरमेंस खराब होती है बल्कि माइलेज तो बुरी तरह से गिर जाती है।

एक गंदा एयर फिल्टर आपकी बाइक  के इंजन में हवा की मात्रा को सीमित करता है, जिसकी वजह से इंजन तक हवा ठीक से पहुंच नहीं पाती और फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। इतना ही नहीं इंजन को भी काफी नुकसान होने लगता है। ऐसे में यह जरूरी है कि समय पर एयर फ़िल्टर की सफाई जरूर है। जैसे हमारी बॉडी में फेंफडे काम करते हैं, इसलिए फ़िल्टर की रेगुलर जांच होना जरूरी है।

Advertisement

टेस्ट रिपोर्ट

TVS Raider 125 बाइक को 2 साल की पूरे हो गये हैं और बाइक 22,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इससे पहले हर सर्विस में बाइक में लगे एयर फ़िल्टर साफ़ करके वापस लगा दिया था। बाइक बढ़िया चलती थी और माइलेज भी 58-60 kmpl ही निकल कर आती थी। लेकिन इस बार एयरफ़िल्टर को बदल दिया गया और माइलेज में अचानक से 80-81km की माइलेज आने लगी। सर्विस के बाद बाइक करीब 3000 किलोमीटर तक चल चुकी है और माइलेज अभी 80km तक मिल रहा है। इस बारे में जब मैकेनिक से बात हुई तो पता चला कि एयर फ़िल्टर बदलने से माइलेज में बड़ा फर्क आता है।

बाइक का एयर फिल्टर साफ करना आसन है

यह भी पढ़ें: लॉन्च से ठीक पहले Mahindra Thar Roxx की कीमत हुई लीक, आज उठेगा पर्दा

Open in App
Advertisement
Tags :
Air FilterAir Filter Increase Mileage
Advertisement
Advertisement