खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

आपकी आंखों की रोशनी छीन सकते हैं ये हेलमेट, सस्ते के चक्कर में न करें ये काम

Low quality helmet: अगर आप सस्ता हेलमेट पहन रहे हैं तो आज ही इसे फेंक दीजिये, क्योंकि ये हेलमेट आपके सिर और आंखों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हमेशा ISI मार्क हेलमेट ही खरीदें। असली हेलमेट में क्वालिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पूरा ध्यान रखा जाता है।
03:33 PM Aug 08, 2024 IST | Bani Kalra

Fake helmets Visor: आज भी ज्यादातर लोग हेलमेट सिर्फ चालान से बचने के लिए पहनते हैं। लेकिन बाइक या स्कूटर खरीदने में कोई कंजूसी नहीं बरतते, क्योंकि ऐसे लोगों को हेलमेट की असली वैल्यू  पता नहीं होती। लेकिन ये बात भी सभी राइडर्स  पर भी लागू नहीं होती .. यूथ की बात करें तो उन्हें एक अच्छा हेलमेट ही पसंद  आता है। आज का यूथ महंगी बाइक के साथ ओरिजिनल हेलमेट खरीदना पसंद करते हैं।

अंधा बना सकते हैं ये हेलमेट

चालान से बचने के लिए रोड राइड 300 -350 रुपये में हेलमेट आपको आसानी से मिल जायेंगे..लेकिन ये हेलमेट एक्सीडेंट होने पर आपके सिर को कोई सेफ्टी नहीं दे सकते.. इतना ही नहीं इनमें लगा वाइजर (Visor) भी आपकी आंखों की रोशनी छीन सकता है...नकली वाइजर का एक और बड़ा नुकसान ये भी है कि अगर एक्सीडेंट हुआ तो हल्की क्वालिटी होने की वजह से ये टूट कर आपके चेहरे और आंखों में गुस सकते हैं और नुकसान पहुंचा सकते हैं।

इसलिए जितना जल्दी हो सके ऐसे हेलमेट से दूरी बना ले.. इनके वाइसर खराब क्वालिटी के होते हैं..और ऐसे ही धूप वाइसर पर पड़ती है वो सीधा आंखों के रेटिना पर पूरा प्रभाव डालती है और UV प्रोटेक्शन न होने पर आंखों को भारी नुकसान होने की संभावना बढ़ जाती है।

 

सब-स्टैण्डर्ड हेलमेट में लगे वाइजर रात में ज्यादा समस्या पैदा करते हैं...है भीम रोशनी सीधा आपकी आंखों पर पड़ती है। जबकि  ओरिजिनल हेलमेट में हाई क्वालिटी का वाइजर लगा होता है जो जल्दी से टूटता नहीं, और ये UV प्रोटेक्शन से भी लैस होते हैं। इतना ही नहीं ये लंबे समय तक चलते है। असली हेलमेट में थर्मल भी हैवी होता हैं जो आपके सिर को एक्स्ट्रा सेफ्टी देता है।

हेलमेट सेफ्टी को स्टीलबर्ड हेलमेट के MD राजीव कपूर ने बताया कि एक सब-स्टैण्डर्ड खराब क्वालिटी का हेलमेट आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है। ये हेलमेट सेफ नहीं होते। इनमे लगे वाइजर आंखों के लिए बेहद खतरनाक साबित  हो सकते हैं। इसलिए असली हेलमेट ही पहनें।

यह भी पढ़ें:  मारुति डिजायर के लिए खतरा बनेगी होंडा की नई अमेज! पूरी तैयारी के साथ होगी लॉन्च

हमेशा ISI मार्क हेलमेट ही खरीदें

बाजार में एक अच्छा ISI मार्क हेलमेट 1000 रुपये में आसानी से मिल  जाता है। ये हेलमेट आपके सिर और आंखों को भी सुरक्षित भी रखेगा। आप स्टीलबर्ड, स्टड्स, वेगा और  रॉयल एनफील्ड के हेलमेट चुन सकते हैं।

अगर आपके पास बजट की समस्या नहीं है तो आप 2000-3000 रुपये  की कीमत वाला एक प्रीमियम हेलमेट खरीद सकते हैं। ये हेलमेट हिया क्वालिटी मटिरियल और पैडिंग के साथ आते हैं। सिर्फ के साथ ये आपकी स्किन का भी ध्यान रखते हैं।एक असली हेलमेट कई सेफ्टी टेस्ट से होकर गुजरता है।

सड़क दुर्घटना पर लगेगी लगाम

भारत सरकार ने भी देश में नकली हेलमेट बेचने बालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं । देश में सिर्फ ISI रजिस्ट्रेशन वाले हेलमेट को ही बेचने की अनुमति है। रोड साइड और लोकल शॉप्स पर अभी भी बिना BIS / ISI सर्टिफिकेट के ही लोग खराब क्वालिटी के हेलमेट बेच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 95,000 में WagonR तो 1.10 लाख Swift खरीदने का मौका! यहां मिलेगी बेस्ट डील

Open in App Tags :
fake helmethelmetISI helmet