ये हैं देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें, फुल चार्ज में 230km और कीमत 4 लाख से शुरू
Cheapest electric cars: अब वो दिन दूर नहीं जब इलेक्ट्रिक कारों की कीमत पेट्रोल कारों से कम होगी। सरकार और कार कंपनियों का फोकस डेली यूजर्स पर है। जो लोग रोजाना 50 से 100 किलोमीटर की दूरी कार से करते हैं उनके लिए छोटी और माइक्रो इलेक्ट्रिक कारों पर काम चल रहा है। मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (PMV Electric) ने भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार को पेश किया है जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से शुरू होगी। अगर आप भी डेली यूज़ के लिए इलेक्ट्रिक कार की तलाश में हैं, तो यहां हम किफायती ऑप्शन बता रहे हैं जो आपकी जरूरत को पूरा कर सकते हैं...
PMV EaS-E इलेक्ट्रिक कार
- रेंज: 160 किलोमीटर
- कीमत: 4 लाख से शुरू
भारत की सबसे सबसे सस्ती कार की बात की जाए तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम PMV EaS-E है, जिसे मुंबई बेस्ड स्टार्टअप पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल (PMV Electric) ने तैयार किया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपये होगी। लेकिन यह एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार है जिसमें सिर्फ 2 ही लोगों के बैठने की जगह है। इस कार की लंबाई महज 2915mm है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 160 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। इसे 15 एम्पीयर के सॉकेट से चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज होने में इसे लगभग 4 घंटे का समय लगता है।
ये एक कॉम्पैक्ट कार है जिसे सिटी ड्राइव के लिए डिजाइन किया है, हैवी ट्रैफिक में भी इसे आसानी से चलाया जा सकता है। इस कार में रिमोट पार्किंग असिस्ट, AC, पावर विंडो, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, स्विच कंट्रोल स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, डिस्क ब्रेक, एलॉय व्हील और रिजर्नेटिव ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।
इस कार को आप 2000 रुपये में बुक कर सकते हैं और अगले साल से यह बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दी जायेगी। अगले साल जनवरी में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी दिखा जायेगा और उम्मीद है इसमें कुछ फीचर्स को अपडेट किया जाएगा।
MG Comet
- रेंज: 230 किलोमीटर
- कीमत: 4.99 लाख रुपये ( बिना बैटरी)
MG Comet EV एक शानदार कार के रूप में अपनी पहचान बना चुकी है। हाल ही में MG मोटर इंडिया ने बैटरी सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम शुरू किया जिसके तहत कॉमेट EV को 4.99 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ प्रति किलोमीटर बैटरी रेंटल पर आप घर ला सकते हैं।
यानी जितना गाड़ी चलाओगे उतना ही आपको चार्ज देना होगा। ये प्रोग्राम ऐसे ग्राहकों को आकर्षित करता है जिनके पास बजट की समस्या रहती है लेकिन कार उनकी जरूरत है। जो लोग रोजाना कार से 50-100 किलोमीटर आना जाना करते हैं उनके लिए कॉमेट एक अच्छी इलेक्ट्रिक कार है।
MG Comet EV
Comet EV में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है जो सिंगल चार्ज में 230km की रेंज ऑफर करती है। लेकिन इस कार को फुल चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता है जो निराश करता है। इस कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है। इसमें स्पेस की कोई दिक्कत नहीं, 5 लोग इस कार में बैठ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च होगी सस्ती Maruti Brezza! नए इंजन के साथ मिलेगी ज्यादा माइलेज