होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इन गाड़ियों की सेल घटा सकती है नई Citroen Basalt, जानें इसमें क्या है एक्स्ट्रा?

Citroen Basalt में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। ये 5 सीटर कार है, जिसमें अलॉय व्हील और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा।
04:42 PM Aug 03, 2024 IST | Amit Kasana
Citroen Basalt
Advertisement

Citroen Basalt comparision Hyundai Creta: बाजार में इन दिनों कूपे कार का चलन है, ये गाड़ियां आगे से एयरोडायनामिक होती हैं, जो तेज रफ्तार को सपोर्ट करती हैं। वहीं, इन गाड़ियों के रियर केबिन में बड़ा लेग और हेड स्पेस दिया जाता है। रियर से स्लोप शेप में यह कार दिखने में काफी अट्रैक्टिव लगती हैं। हाल ही में Citroen ने अपनी नई कार Basalt से पर्दा उठाया है।

Advertisement

आने वाली हैं ये कूपे कार

Citroen Basalt के बाद बाजार में Tata curvv और Mahindra BE.05 भी आने वाली हैं, ये भी कूपे कार हैं। Basalt की बात करें तो ये कार बाजार में Tata curvv के अलावा पहले से मौजूद Hyundai Creta और Kia Seltos से कम्पीट करेगी। आइए आपको इन तीनों गाड़ियों के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

Citroen Basalt में हाई पावर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। ये कार 19.5 kmpl तक की माइलेज देगी। ये हाई स्पीड कार है, जो सड़क पर 160kmph की टॉप स्पीड देगी। ये न्यू जनरेशन कार है, इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। कार में ऑटो एसी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट और डीआरएल दिए गए हैं। कार के रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज का फीचर मिलता है।

Advertisement

कार में 16-इंच का अलॉय व्हील 

Citroen Basalt में 16-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है, जो इसे स्टाइलिश लुक देगा। इसमें डुअल कलर इंटीरियर दिया गया है, जो इसे चलाने पर हाई क्लास एक्सपीरियंस देगा। कार सड़क पर 109 बीएचपी की पावर और 205 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसमें पुश-बटन स्टार्ट और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी। कार में कीलेस एंट्री, रियर सीट पर एसी वेंट और क्रूज कंट्रोल मिल सकता है।

Citroen Basalt को ये गाड़ियां देती हैं टक्कर 

Hyundai Creta 
Car Specifications
Price
Rs. 13.79 Lakh onwards
Engine
1482 cc, 1493 cc & 1497 cc
Fuel TypePetrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

 

तीन इंजन और 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Hyundai Creta को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है। कार का बेस मॉडल 13.79 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। इस कार में 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc तीन इंजन ऑप्शन आते हैं। ये कार 10.25-इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम और 8 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ आती है।

Kia Seltos में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है। ये कार 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc इंजन पावर में आती है। कार में 20.7 kmpl तक की माइलेज मिलती है। ये कार सड़क पर 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

 

Kia Seltos 
Car Specifications
Fuel TypePetrol
Engine
1482 cc Turbocharged
Transmission
Clutchless Manual (iMT) & Automatic (DCT)
Safety Rating
3 Star (Global NCAP)
Mileage
17.7 to 17.9 kmpl
Power
158 bhp @ 5500 rpm
Torque
253 Nm @ 1500 rpm

Kia Seltos में आते हैं ये शानदार फीचर्स

 

ये भी पढ़ें:  Mahindra की नई कार, रेसर कार जैसा केबिन और न्यू जनरेशन फीचर्स, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: अब Tata की गाड़ियों का क्या होगा? 2 CNG सिलेंडर के साथ Hyundai ने की पेश की सस्ती कार 

ये भी पढ़ें: Honda की इस कार को देख भूल जाओगे Maruti Wagon R, हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स

ये भी पढ़ें: हर महीने हजारों में बिक रही Tata की ये 5 Seater Car, 26 की माइलेज और 6.12 लाख है कीमत

Open in App
Advertisement
Tags :
Citroen Basalt
Advertisement
Advertisement