खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Hyundai Verna की बैंड बजाने आ गई ये 5 Seater Car, फ्यूचरिस्टिक लुक और तगड़े फीचर्स, जानें कीमत

इस नई कार में वायरलेस चार्जर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग दिए गए हैं। ये कार वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ ऑफर की जाएगी।
10:00 AM Jul 20, 2024 IST | Amit Kasana
citroen basalt
Advertisement

Citroen Basalt comparision Hyundai Verna: कार मार्केट में 5 सीटर फैमिली गाड़ियां डिमांड में रहती हैं। इसी सेगमेंट में एक नई कार 2 अगस्त को लॉन्च होगी। बताया जा रहा है कि ये शुरुआती कीमत 12 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है। इस कार में 16-इंच के अलॉय व्हील मिलेंगे, जो इसे दमदार लुक देंगे। इस न्यू जनरेशन कार में रेन-सेंसिंग वाइपर है, अनुमान है कि ये कार 20 kmpl की माइलेज आसानी से निकाल लेगी। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नई Citroen Basalt की।

Advertisement

Citroen Basalt में मिलेगा 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन

ये हाई पावर कार होगी, जिसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। कार को फ्रंट से बेहद स्टाइलिश बनाया गया है। इसमें अट्रैक्टिव ग्रिल और एलईडी हेडलाइट दी गई हैं। इस बिग साइज कार में 109 Bhp की पावर और 205 Nm का पीक टॉर्क मिलेगा। इस स्मार्ट कार की लंबाई 4300 mm की है, जिससे ये लग्जरी लुक देती है। कार की चौड़ाई 1770 mm की है और हाइट 1660 mm की है। कार में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो इसके इंटीरियर को हाई क्लास बनता है।

Citroen Basalt में टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 

Citroen Basalt कूपे कार होगी, जिसके रियर सीट पर अधिक लेग स्पेस और रूफ हाइट मिलेगी। ये कार 10.25 इंच के टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आएगी। इसमें ट्यूबलेस टायर, रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज और सीट बेल्ट रिमांडर का ऑप्शन दिया जा रहा है। Citroen की इस नई कार में पुश स्टार्ट और स्टॉप बटन है। कार में डुअल कलर ऑप्शन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा।

Advertisement

Citroen Basalt में मिलेंगे ये फीचर्स

 

Citroen Basalt का इन गाड़ियों से होगा मुकाबला 

Citroen Basalt का बाजार में Hyundai Verna, Maruti Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue और Mahindra XUV 3XO से मुकाबला होगा। Hyundai Verna की बात करें तो इस कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है, इसमें 528 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। ये कार 20 kmpl की माइलेज देती है। कार की लंबाई 4535 mm की है, इसमें क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है। ये कार शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है।

 

Hyundai Verna 
Car Specifications
Price
Rs. 13.64 Lakh onwards
Mileage
18.6 to 20.6 kmpl
Engine
1482 cc & 1497 cc
Safety
5 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Hyundai Verna में ये हैं फीचर्स

ये भी पढ़ें: Nissan X-Trail को टक्कर देगी Mahindra की ये 7 Seater SUV, 4×4 ड्राइव और 14 लाख से कम कीमत

ये भी पढ़ें:  Nissan X-Trail से उठा पर्दा, 3 कलर, सनरूफ और धाकड़ फीचर्स, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Tata Curvv में ऐसा क्या? Nexon के होते हुए क्यों खरीदें ये महंगी कार? 5 पॉइंट में समझें सब कुछ…

ये भी पढ़ें: 21 की माइलेज और तगड़े लुक्स, ये हैं सबसे सस्ती Hybrid Cars, जानें शानदार फीचर्स

Advertisement
Tags :
Citroen Basalt
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement