Citroen Basalt से उठा पर्दा, 10 लाख कीमत और हाई माइलेज, जानें शानदार फीचर्स
Citroen Basalt unveiled details in hindi: फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी नई कार Basalt से पर्दा उठाया है। ये एसयूवी बेस्ड कूपे कार है, जिसमें रियर में हैचबैक से ज्यादा कम्फर्ट मिलेगा। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इसकी डिलीवरी शुरू होगी, ये शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा सकती है।
Citroen Basalt में हाई पावर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन
Citroen Basalt में हाई पावर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। इस स्टाइलिश कार में 16-इंच अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए है। बाजार में यह कार Maruti Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue और Mahindra XUV 3XO को टक्कर देगी। कार में ORVMs और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। Citroen Basalt में हाई क्लास इंटीरियर और एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। ये कार सड़क पर 109 बीएचपी की पावर और 205 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करेगी।
Citroen Basalt में मिलेंगे ये फीचर्स
- वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी जो इसे हाई क्लास फील देगी।
- पुश-बटन स्टार्ट और बेस वैरिएंट में स्टील व्हील से इसमें स्टाइलिश लुक मिलेगा।
- कार में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट,डीआरएल और फॉग लैंप मिलेंगे।
- ये कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और रियर में ब्लैक बंपर के साथ भी आएगी।
- कार में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
- कार में कीलेस एंट्री, रियर सीट पर एसी वेंट और क्रूज कंट्रोल मिल सकता है।
ये भी पढ़ें: अब Tata की गाड़ियों का क्या होगा? 2 CNG सिलेंडर के साथ Hyundai ने की पेश की सस्ती कार
ये भी पढ़ें: Honda की इस कार को देख भूल जाओगे Maruti Wagon R, हाइब्रिड इंजन और एडवांस फीचर्स
ये भी पढ़ें: हर महीने हजारों में बिक रही Tata की ये 5 Seater Car, 26 की माइलेज और 6.12 लाख है कीमत
ये भी पढ़ें: Maruti की इस कार में 25 की माइलेज, 8.34 लाख है कीमत, जानें शानदार फीचर्स