होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

नई CNG कार खरीदने के बाद ये 5 गलतियां पड़ सकती है भारी!

CNG Car Care: अगर आप भी CNG कार का इस्तेमाल रोजाना करते हैं तो ये 5 गलतियां बिलकुल भी ना करें वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं...
05:08 PM Nov 29, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

CNG Car Care: देश में CNG करों की बिक्री हर महीने खूब होती है। पेट्रोल-डीजल की तुलना में CNG एक सस्ता और सरल ईंधन है। जो लोग रोजाना कार से लंबी दूरी तय करते हैं उन्हें CNG कार इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है ताकि पैसों की बचत हो सके। लेकिन जब बात सेफ्टी की आती है तो ज्यादातर लोगों को इस बात की जानकारी ही नहीं होती कि सीएनजी कार इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों का भी ध्यान रखना होता है वरना यह आगे चलकर काफी जानलेवा भी साबित हो सकता है। यहां हम आपको CNG कारों को इस्तेमाल को लेकर कुछ बेसिक जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं।

Advertisement

CNG कार में Smoking न करें

अक्सर लोग अपनी कार में स्मोकिंग करते हैं जो ना सिर्फ हेल्थ के लिए नुकसानदायक है बल्कि CNG कार में तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। अगर कार में जरा सी लीकेज हुई कार में आग लगने का खतरा बढ़ जाएगा।

CNG भरवाते समय इंजन करें बंद

गाड़ी में CNG भरवाने समय इंजन को हमेशा बंद रखें और गाड़ी से बाहर निकल जायें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो CNG ठीक से नहीं भर पाएगी। कई मामलों में देखने को आता है कि CNG भरते समय कार में आगा लग जाती है और कार में बैठे लोग इसकी चपेट में आ जाते हैं। इसलिए CNG भरवाते समय गाड़ी से थोड़ी दूरी बना कर रखें।

Advertisement

लीकेज होने पर क्या करें

CNG कार चलाते समय अगर आपको यह अहसास हो रहा है कि CNG लीक हो रही है तो तुरंत कार को किसी सेफ जगह पर ले जायें और इंजन बंद कर दें। लीकेज को बिलकुल भी नज़रअंदाज न करें यह बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

ओरिजिनल CNG किट ही लगवायें

सस्ते के चक्कर में कभी भी अपनी कार में सस्ती या नकली CNG किट लगवाने से बचें क्योंकि सस्ती या नकली CNG किट सेफ्टी के लिहाज से बिल्कुल भी सही नहीं होती। इनमें कब क्या दिक्कत हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए ओरिजिनल किट का भी इस्तेमाल करें। Authorized जगह से ओरिजिनल किट ही इंस्टाल करवाएं।

लोकल एक्सेसरीज से दूरी बनाएं

CNG कार में लोकल जगह से एक्सेसरीज बिलकुल न लगवाएं, क्योंकि यह वायरिंग का मामला है और अगर गलती से कोई कमी रह गई तो आगे चलकर यह खतरनाक साबित हो सकता है।

Open in App
Advertisement
Tags :
AutoCNG Car blastCNG Car CareCNG Car fire
Advertisement
Advertisement