किसान ने खरीदी 3 करोड़ की SUV, देखते रह गए लोग, आप भी देखें खास वीडियो
Farmer 3 Crore Mercedes Benz G-Wagen: कई लोग महंगी कार खरीदने का सपना देखते हैं। इसके लिए वे काफी मेहनत करते हैं। फिर जब ये सपना पूरा होता है तो ये दिन यादगार बन जाता है। कुछ ऐसा ही एक किसान परिवार के साथ हुआ है। जिसने हाल ही में 3 करोड़ रुपये की एसयूवी खरीदी। दरअसल, इंस्टाग्राम पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें सिर पर पगड़ी पहने शख्स को मर्सिडीज बेंज जी वैगन कार की डिलिवरी लेते देखा जा सकता है।
हाई प्रोफाइल लोगों के बीच लोकप्रिय
यह जर्मन एसयूवी ए-लिस्ट सेलेब्स और हाई-प्रोफाइल बिजनेसमैन के बीच बेहद लोकप्रिय है। वीडियो को कृष गुर्जर नाम के शख्स ने शेयर किया है। जो किसान का बेटा है। वीडियो देखने से लग रहा है कि शायद बेटे ने पिता को ये कार गिफ्ट की है। वीडियो में किसान अपनी पत्नी और बेटे के साथ मर्सिडीज बेंज डीलरशिप पर मर्सिडीज जीएलएस कार में आते हुए दिखाई दे रहे हैं।
View this post on Instagram
इस एसयूवी की हाई डिमांड
आपको बता दें कि इससे पहले पुणे के एक ज्वैलर को अपने माता-पिता को 1.7 करोड़ की कीमत की नई मर्सिडीज GLS SUV गिफ्ट की थी। मर्सिडीज बेंज भारत में G400d (डीजल) और G63 AMG बेचती है। भारत में इस SUV की काफी डिमांड है। G400d AMG लाइन और G400d एडवेंचर दोनों ही वर्जन की एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 2.55 करोड़ है। टैक्स और अन्य शुल्क मिलाकर ये कीमत 3 करोड़ से ज्यादा ऑन-रोड हो जाती है।
ये भी पढ़ें: Mercedes Benz EQS 680 Maybach: 611km की रेंज, 31 मिनट में चार्ज, इस कार में लगे हैं 11 एयरबैग्स
ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस
मर्सिडीज बेंज G400d की बात करें तो इसमें 3.0-लीटर इनलाइन सिक्स-सिलेंडर डीजल इंजन (OM656) मिलता है। जो 326bhp और 700Nm जनरेट करता है। ये एसयूवी काफी स्मूथ है। यह 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। यह 2.5-टन SUV महज 6.4 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा सकती है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 241 मिमी है।
ये भी पढ़ें: Driving Car in Snow: बर्फ में कार चलाते हुए इन बातों का रखें ध्यान, सफर होगा आसान
ये हैं फीचर
नई एसयूवी के केबिन में काफी सुधार हुआ है। इसमें प्रीमियम नप्पा लेदर में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, स्लाइडिंग सनरूफ, मेमोरी फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और हीटेड फ्रंट सीटें शामिल हैं। इसमें 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और बर्मेस्टर साउंड सिस्टम भी लगा है। यहां तक कि एक एयर प्यूरीफायर भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Mahindra ने दिया 3 लाख का डिस्काउंट, मौका सिर्फ 31 दिसंबर तक