केवल 100 लोग ही खरीद पायेंगे Hero की ये स्पेशल बाइक, बनी है कार्बन फाइबर से
देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Hero MotoCorp ने अपनी प्रीमियम बाइक Karizma के स्पेशल एडिशन को अपनी वेबसाइट पर शोकेस किया है। इस एडिशन को कंपनी अपने फाउंडर चेयरमैन डॉ ब्रजमोहन लाल मुंजाल के सम्मान में लेकर आई है। Karizma कंपनी की ड्रीम बाइक रही है और इसलिए इस बाइक को इस खास एडिशन के लिए चुना गया है। करिज्मा के इस खास एडिशन में क्या खास है और आप इसे कैसे खरीद सकते हैं? आइये जानते हैं।
Karizma का खास एडिशन
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी प्रीमियम बाइक Karizma को बेहद खास एडिशन में लेकर आ रही है। कंपनी इसे centennial collector's edition के तौर पर ला रही है। इस नए एडिशन को मौजूदा सामान्य करिज्मा के मुकाबले काफी बदलाव किये हैं जो साफ़ नज़र आते हैं। हीरो ने इस बाइक को बनाने में कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है ताकि वजन को कम किया जा सके। नए एडिशन के डिजाइन को भी सेमी फेयरिंग रखा है ताकि सिटी के चलाते समय कोई दिक्कत न आये।
इस बाइक में ट्यूब हैंडल बार, हाइड्रो फॉर्म्ड सिंगल मिल्ड एल्यूमिनियम स्विंग आर्म, फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ ही एक्रोपोविक के एग्जॉस्ट को दिया गया है। बाइक को स्पेशल फील देने के लिए इसमें Dual डिस्क ब्रेक के साथ ग्रे और रेड कलर का इस्तेमाल किया है।
इंजन और पावर
हीरो ने नई करिज्मा के इस खास एडिशन में सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। अभी तक इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी नही दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाइक मे 210cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 25bhp और 20Nm का टॉर्क देता है और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।
सिर्फ 100 ग्राहकों को मिलेगी बाइक
हीरो मोटोकॉर्प इस बाइक की सिर्फ 100 यूनिट्स बनाएगी। इसे सामान्य शोरूम के जरिये बेचा नही जाएगा। बल्कि कंपनी इन खास यूनिट्स की नीलामी करेगी। लेकिन इस नीलामी में सिर्फ कंपनी के कर्मचारी, बिजनेस पार्टनर, एसोसिएट्स और शेयर होल्डर ही हिस्सा ले सकते हैं।
खास बात ये है कि जिसकी तरफ से सबसे ज्यादा बोली लगाई जाएगी, उन 100 ग्राहकों को कंपनी बाइक डिलीवर करेगी। बाइक की डिलीवरी इस साल सितंबर से शुरू की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Turbo Engine: क्यों खरीदनी चाहिये टर्बो इंजन वाली कार? जानें 5 बड़े कारण