स्पोर्ट्स लुक और हाई स्पीड, ये है Yamaha की धाकड़ बाइक R3
Yamaha YZF-R3 details in hindi: यंगस्टर्स हाई स्पीड स्पोर्ट्स लुक बाइक के दीवाने हैं। ये रेसर बाइक दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक और स्प्लिट सीट के साथ आती है। इनमें स्टाइलिश लुक और एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस सेगमेंट की एक स्मार्ट बाइक है, Yamaha YZF-R3. इस बाइक में 321 cc का पावरफुल इंजन आता है, यह बाइक 41.4 bhp की पावर जनरेट करती है।
बाइक में 181 km/h की टॉप स्पीड और हाई पावर
Yamaha YZF-R3 में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। इस बाइक में 1 वेरिएंट और दो कलर ऑप्शन दिए गए हैं। बाइक में 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट होता है, जो इसे हाई स्पीड बाइक बनाता है। सड़क पर यह बाइक 181 km/h तक की टॉप स्पीड देती है। बाइक महज 6 सेकंड में 0 से 100 kmph तक की स्पीड पकड़ लेती है। यामाहा की यह बाइक 4.64 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर की जा रही है।
बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन
कंपनी का दावा है कि YZF-R3 सड़क पर 29.3 kmpl तक की माइलेज देती है। इसमें LCD कंसोल और हेडलाइट मिलती है, जो इसके लुक्स को बढ़ाते हैं। बाजार में यह KTM RC 390 और Ninja 400 जैसी मोटरसाइकिलों से मुकाबला करती है। यामाहा अपनी इस रेसर बाइक में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन ऑफर करती है। इसमें 14 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 780 mm की सीट हाइट है, इसे हाई स्पीड पर कंट्रोल करना आसान है।
Yamaha YZF-R3 में मिलते हैं यह स्मार्ट फीचर
- बाइक में विंडस्क्रीन मिलती है।
- क्रोम लगा हुआ हाईएंड एग्जॉस्ट।
- अलॉय व्हील और ट्यूबलेटस टायर
- अपसाइड-डाउन फोर्क्स और मोनो-शॉक सस्पेंशन
- बेहद स्लीक और डिजाइनर टेललाइट
- स्टाइलिश फ्यूल टैंक
- 17 इंच के टायर साइज
- 6.3 इंच का ग्राउंड क्लीयरेंस
ये भी पढ़ें: BMW के स्कूटर की एक झलक देख दीवाने हुए लोग, क्रेटा जितनी है कीमत
ये भी पढ़ें: 13 कलर, 21 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, 58 की माइलेज देता है Suzuki का ये स्कूटर