होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Honda Activa e: 102km की रेंज के साथ आया होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS iQube से होगा मुकाबला

Honda Activa e: होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में आ गया है, जिसके डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में दम है...फुल चार्ज में यह स्कूटर 102 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करता है।
07:00 AM Nov 28, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर एक्टिवा-ई और QC1 को पेश किया है। दोनों स्कूटरों की कीमत की घोषणा नहीं की है। दोनों मॉडल की बुकिंग 1 जनवरी 2025 से शुरू होगी और डिलीवरी फरवरी 2025 से शुरू होगी। होंडा के ये दोनों स्कूटर पांच कलर ऑप्शन के साथ आएंगे। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और QC1 एक एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं और अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ हैं, खास बात ये है कि दोनों ई-स्कूटरों का डिजाइन एक जैसा ही है, सिर्फ QC1 के रियर व्हील में हब मोटर दी गई है। वहीं, एक्टिवा-ई के रियर व्हील के साइड में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। दोनों स्कूटरों के फ्रंट एप्रन में LED हेडलैंप दिया गया है, जो टर्न इंडिकेटर और स्लीक LED DRL के साथ इंडीकेटेड है।

Advertisement

रेंज और परफॉर्मेंस

एक्टिवा-e में 3kWh बैटरी पैक दिया है। इसमें दो 1.5 kWh स्वाइपेबल बैटरी लगी हैं। दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 102 किलोमीटर चलेगी। परफॉर्मेंस के लिए रियर व्हील के साइड में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8 hp की पावर और 22 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि सिर्फ 7.3 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड- इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट दिए गए हैं। वहीं, QC1 में रियर व्हील में माउंटेड BLDC हब मोटर दी गई है, जो 2.4hp की पावर और 77Nm का टॉर्क जनरेट करती है।

Advertisement

दावा है कि ये स्कूटर 0-40 kmph की स्पीड सिर्फ 9.7 सेकेंड में हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 50kmph है। इसमें दो राइडिंग मोड- स्टैंडर्ड और इको मिलेंगे।

QC1 में  1.5kWh की फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसके साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा, जिससे बैटरी को 6:50 घंटे में फुल चार्ज और 4:30 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।

बैटरी एज ए सर्विस का फायदा

होंडा ने दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों के साथ बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम शुरू करेगी, यह एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। यानी आप गाड़ी जितने किलोमीटर चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी, जहां हर महीने आपको EMI के तौर पर देनी होगी मगर आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे।दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में होंडा शोरूम से बेचा जाएगा

यह  भी पढ़ें: 20 मिनट में चार्ज, 500 Km की रेंज, Mahindra ने पेश की दो इलेक्ट्रिक SUV, कीमत 18.90 लाख से शुरू

Open in App
Advertisement
Tags :
autosHonda Activa e
Advertisement
Advertisement