whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

31 दिसंबर तक Honda की इस कर पर मिलेगा 1.25 लाख का डिस्काउंट, डिजायर को देती है टक्कर

Amaze stock clear discount: होंडा ने नई अमेज को लॉन्च कर दिया है लेकिन 2nd जनरेशन अमेज अभी भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस कार पर आप पूरे 1.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं...
11:26 AM Dec 27, 2024 IST | Bani Kalra
31 दिसंबर तक honda की इस कर पर मिलेगा 1 25 लाख का डिस्काउंट  डिजायर को देती है टक्कर
फाइल फोटो

Honda Amaze Discount: होंडा कार्स इंडिया ने ani पॉपुलर सेडान कार अमेज पर मिलने वाले ईयरएंड डिस्काउंट को बढ़ा दिया है। अब इस कार पर कंपनी 1.25 लाख रुपये तक के बेनिफिट्स दे रही है। लेकिन यह डिस्काउंट नई अमेज पर नहीं है बल्कि पुरानी अमेज पर दिया जा रहा है। इससे पहले तक इस कार पर 1.14 लाख रुपये का फायदा मिल रहा था। आपको बता दें अभी हाल ही में होंडा ने नई अमेज को लॉन्च किया है जिसकी  कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि 2nd जनरेशन अमेज की कीमत 7.62 लाख रुपये से शुरू होती है। यह डिस्काउंट केवल 31 दिसंबर 2024 तक ही है।

Advertisement

इंजन की बात करें तो 2nd जनरेशन अमेज में 1.2L का पेट्रोल इंजन लगा है जो 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है और एक लीटर में 18.6 km की माइलेज ऑफर करता है।  कार में लगा यह इंजन काफी दमदार है और बढ़िया प्रदर्शन करता है। डेली यूज़ के लिए यह कार अच्छी है। अमेज पर मिलने वाला डिस्काउंट अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया गया है। अधिक के लिए होंडा डीलर्स से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement

पहले से एडवांस्ड हुई नई होंडा अमेज

होंडा ने नई अमेज को पहले से ज्यादा एडवांस्ड बनाया है। इसके डिजाइन से लेकर इंटीरियर और इंजन तक में बड़े बदलाव किये हैं।इंजन की बात करें तो नई होंडा अमेज में 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।

Advertisement

Level-2 ADAS से मिलेगी सेफ्टी

नई अमेज में सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। ड्राइव के दौरान यह अच्छे से काम करता है। आपको बता दें की ये कैमरा बेस्ड है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, एचएसए, ईएसएस, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, रियर पार्किंग सेंसर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है।

10 साल तक की वारंटी

नई होंडा अमेज V, VX और ZX वेरिएंट में आई है। इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इस कार पर 10 साल तक की वारंटी मिलती है। जबकि 3 साल की  स्‍टैंडर्ड वारंटी मिलती है जिसे 7 साल तक बढ़ाया जा सकता है। नई Amaze का भारत में मुकाबला Maruti Dzire से होगा जिसकी  6.79 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें:  2025 Honda Unicorn: फैमिली मैन के लिए होंडा लाई नई बाइक, इंजन हुआ एडवांस्ड

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो