होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सेडान सेगमेंट की शान है Honda की यह शानदार कार, 27 kmpl की माइलेज और धाकड़ फीचर्स, जानें कीमत

07:00 AM Jun 09, 2023 IST | Amit Kasana
फाइल फोटो
Advertisement

Honda City: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए इन दिनों हाइब्रिड कार काफी चलन में है। यह ऐसी कार होती हैं जिनमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है। यह पेट्रोल के साथ कुछ किलोमीटर इलेक्ट्रिक पर चलती हैं। बाजार में ऐसी ही एक लग्जरी सेडान कार है Honda City Hybrid.

Advertisement

कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन

Honda City में 1498 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। जो सड़क पर 96.55 Bhp की हाई पावर जेनरेट करता है। इस दमदार कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है और इसकी माइलेज 27.

(canadian pharmacy mall)

13 kmpl की है। यह कंपनी की हाई परफॉमेंस कार है।

Advertisement

फाइल फोटो

Honda City के बाजार में V (न्यू) और ZX दो वेरिएंट मिलते

यह कार बाजार में शुरुआती कीमत 18.89 लाख रुपये से लेकर 20.

(best online pharmacy)

39 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Honda City के बाजार में V (न्यू) और ZX दो वेरिएंट मिलते हैं। कंपनी इस कार में छह सिंगल टोन कलर ऑप्शन ऑफर करती है।

ये भी पढ़ेंः Simple Energy ने शुरू की टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, जानें- कीमत

Honda City में e-CVT गियरबॉक्स मिलता है

कार का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 126 PS की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क देता है। Honda City में e-CVT गियरबॉक्स मिलता है, जो इसे हाई परफॉमेंस बनाता है। Honda City में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कंपनी की फैमिली कार है।

सिंगल-पैन सनरूफ बनाती है खास

कार में Android Auto और Apple CarPlay मिलता है। Honda City में सिंगल-पैन सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक और रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में कम्फर्ट सीट शेप मिलती है।

ये भी पढ़ेंः Honda Activa 125 की कीमत कम, TVS Jupiter देता है 50 kmpl की माइलेज, आपके लिए कौन सा बेहतर, जानें कंपैरिजन

छह एयरबैग और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं

कार में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (एडीएएस), ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाजार में कार का Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder को टक्कर देती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Open in App
Advertisement
Tags :
Auto Newscars under 15 lakhsHonda City mileagehonda city pricehybrid cars
Advertisement
Advertisement