Honda की इस बाइक से ग्राहकों ने बनाई दूरी! नहीं कर पाई रॉयल एनफील्ड का सामना
Honda H'ness CB350 Sale: होंडा ने कुछ साल पहले 350cc सेगमेंट में अपनी प्रीमियम बाइक H'ness CB350 को लॉन्च किया था। शुरुआत में तो बाइक की बिक्री बेहतर रही लेकिन धीरे-धीरे इसकी बिक्री में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। ग्राहकों ने इस बाइक से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। होंडा ने रॉयल एनफील्ड और जावा को टक्कर देने के लिए H'ness CB350 को लॉन्च किया था। पिछले महीने (अप्रैल) इस बाइक की सिर्फ 1441 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं जबकि बीते साल अप्रैल महीने में कंपनी ने इसकी 3,013 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस बार 1187 यूनिट्स की बिक्री कम हुई। कंपनी सेल में 39.40% का नुकसान उठाना पड़ा।
इंजन और पावर
इस बाइक में 350cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जो 15.5kW की पावर और 30Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन PFM-Fi के साथ आता है, जिसकी वजह से बेहतर माइलेज मिलती है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह एक वाकई दमदार इंजन है और बढ़िया प्रदर्शन करता है।
सेफ्टी के लिए इस बाइक में ड्यूल चैनल ABS, Hydraulic डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है। इसके फ्रंट टायर में 310mm डिस्क ब्रेक और रियल टायर में 240mm डिस्क ब्रेक दिया है। बाइक की कीमत 2.09 लाख रुपये से लेकर 2.16 लाख रुपये से शुरू होती है। बाइक में दिए गये फीचर्स काफी अच्छे हैं लेकिन यह रॉयल एनफील्ड के ताज को हिला भी नहीं सकी।
डायमेंशन और वजन
लम्बाई: 2163mm
चौड़ाई: 789mm
उंचाई: 1107mm
व्हीलबेस: 1441mm
ग्राउंड क्लीयरेंस: 166mm
वजन: 181Kg
फ्यूल टैंक: 15 लीटर
रॉयल एनफील्ड से असली मुकाबला
होंडा H'ness CB350 का सीधा मुकाबला रॉयल एनफील्ड से होगा। इस समय भारत में इनकी बाइक्स की बिक्री सबसे ज्यादा होती है। इतना ही नहीं जावा की बाइक्स भी बिक्री के मामले में रॉयल एनफील्ड का सामना नहीं कर पाई। उम्मीद है भविष्य में होंडा और कुछ और नए शानदार मॉडल लॉन्भाच करके फिर से मुकाबला करें।
यह भी पढ़ें: 125cc इंजन और Fighter नाम से आएगी बजाज की CNG बाइक, आधा रह जाएगा पेट्रोल का खर्च