whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Honda के ग्राहकों को 4 दिन बाद झटका! Amaze और Dzire के बढ़ेंगे दाम

नई Honda Amaze, 1 फरवरी से इसकी कीमत में काफी बड़ा इजाफा होने जा रहा है। इंट्रोडक्ट्री प्राइस की जगह पर नई कीमतें आने की उम्मीद है।
01:57 PM Jan 27, 2025 IST | Bani Kalra
honda के ग्राहकों को 4 दिन बाद झटका  amaze और dzire के बढ़ेंगे दाम

Honda Amaze Price hike: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने पिछले साल अपनी नई अमेज को लॉन्च किया था। फिलहाल नई अमेज की एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है। नई अमेज पर 10 साल तक की वारंटी मिलती है। जबकि 3 साल की स्‍टैंडर्ड वारंटी ऑफर इ जा रही है, जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है। 31 जनवरी तक आप इस कार को मौजूदा कीमत में भी खरीद सकते हैं, लेकिन 1 फरवरी से इसकी कीमत में काफी बड़ा इजाफा होने जा रहा है। इंट्रोडक्ट्री प्राइस की जगह पर नई कीमतें आने की उम्मीद है।

Advertisement

इंजन और पावर

होंडा अमेज के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।

Advertisement

सेफ्टी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो नई होंडा अमेज में 10.1-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, थ्री पाइंट सीट बेल्ट,  ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर को स्‍टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। होंडा ने ग्राहकों के लिए Subscription फ्री दिया जा रहा है। इस सब्‍सक्रिप्‍शन को पांच साल तक उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें 37 से ज्‍यादा फीचर्स को दिया जाएगा।

Advertisement

डिजायर भी होगी महंगी

मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि डिजायर की कीमत वेरिएंट के आधार पर 10,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी। डिजायर की कीमत 6.79 लाख रूपये से शुरू होती है। डिजायर में 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है। इसमें आपको VXi और ZXi ट्रिम्स में उपलब्ध CNG विकल्प मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:  Best Used Cars: यहां 3.68 लाख में Ertiga और 4.91 लाख में Baleno खरीदने का मौका!ऑफर कुछ ही समय के लिए

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो