Honda के ग्राहकों को 4 दिन बाद झटका! Amaze और Dzire के बढ़ेंगे दाम
Honda Amaze Price hike: जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया ने पिछले साल अपनी नई अमेज को लॉन्च किया था। फिलहाल नई अमेज की एक्स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर 9.69 लाख रुपये तक जाती है। नई अमेज पर 10 साल तक की वारंटी मिलती है। जबकि 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी ऑफर इ जा रही है, जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है। 31 जनवरी तक आप इस कार को मौजूदा कीमत में भी खरीद सकते हैं, लेकिन 1 फरवरी से इसकी कीमत में काफी बड़ा इजाफा होने जा रहा है। इंट्रोडक्ट्री प्राइस की जगह पर नई कीमतें आने की उम्मीद है।
इंजन और पावर
होंडा अमेज के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2 लीटर का इंजन दिया गया है जो 90 PS की पावर और 110 Nm का टॉर्क मिलेगा। इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन की सुविधा मिलेगी। मैनुअल ट्रांसमिशन से 18.65 किलोमीटर और सीवीटी से इसे 19.46 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज मिलेगी।
सेफ्टी फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो नई होंडा अमेज में 10.1-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें Level-2 ADAS को भी ऑफर (ADAS in Honda Amaze) किया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार किसी कार में दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6 एयरबैग, थ्री पाइंट सीट बेल्ट, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर को स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। होंडा ने ग्राहकों के लिए Subscription फ्री दिया जा रहा है। इस सब्सक्रिप्शन को पांच साल तक उपलब्ध करवाया जाएगा। इसमें 37 से ज्यादा फीचर्स को दिया जाएगा।
डिजायर भी होगी महंगी
मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि डिजायर की कीमत वेरिएंट के आधार पर 10,000 रुपये तक बढ़ाई जाएगी। डिजायर की कीमत 6.79 लाख रूपये से शुरू होती है। डिजायर में 1.2-लीटर Z सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 80bhp की पावर और 112nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है। इसमें आपको VXi और ZXi ट्रिम्स में उपलब्ध CNG विकल्प मिल जाता है।
यह भी पढ़ें: Best Used Cars: यहां 3.68 लाख में Ertiga और 4.91 लाख में Baleno खरीदने का मौका!ऑफर कुछ ही समय के लिए