10 लीटर का फ्यूल टैंक, 55 की माइलेज, Honda की इस बाइक की कीमत 80000 से शुरू
Honda bikes under 80000: बाजार में हाई माइलेज देने वाली बाइक्स ज्यादा बिकती हैं। 100 से 125 सीसी तक की मोटरसाइकिल ज्यादा माइलेज जनरेट करती हैं। इनकी रनिंग कॉस्ट कम होती है और यह किफायती कीमत पर मिलती हैं। बाजार में ऐसी ही एक बाइक है Honda Shine. इस बाइक में अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। आइए आपको इस बाइक के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
हाई स्पीड और दो वेरिएंट
Honda Shine में फिलहाल कंपनी दो वेरिएंट ऑफर कर रही है। इसमें 10.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक मिलता है। कंपनी अपनी इस बाइक में 123.94 cc इंजन दे रही है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक सड़क पर करीब 55 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है।
ड्रम ब्रेक और अलॉय व्हील
होंडा की इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है। कंपनी अपनी इस बाइक में राइडर की सुरक्षा के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देता है। बाइक में डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ऑप्शन हैं। इसमें बड़ी हेडलाइट और अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसका मुकाबला Hero Super Splendor और TVS Raider से होता है।
स्टाइलिश एग्जॉस्ट और चौड़ी सीट
Honda Shine शुरुआती कीमत 79800 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलती है। इसका टॉप मॉडल ऑन रोड 97879 रुपये में आता है। इस बाइक में 113 kg का वजन है, यह बाइक स्टाइलिश एग्जॉस्ट के साथ आती है। इसमें सिंगल और चौड़ी सीट दी गई है जो लॉन्ग रूट पर आरामदायक सफर देती है।
Bajaj Pulsar 125 में दमदार फीचर्स
- बाइक की सीट हाइट 791 mm की है
- पांच कलर ऑप्शन मिलते हैं।
- सिंपल हैंडलबार
- एलईडी हेडलाइट
- ट्यूबलेस टायर
ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift पर आया ‘दिल’, बुक करने से पहले 7 लाख से शुरू होने वाली Hyundai Exter के जानें फीचर्स
ये भी पढ़ें: Royal Enfield और Honda की इन क्रूजर बाइक्स के दीवाने हैं यंगस्टर्स, 13 लीटर का फ्यूल टैंक