होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Hybrid और इलेक्ट्रिक वर्जन में आएगी नई कार 'Panda', एक झलक देख 'दिल' हार बैठे लोग

Citroen eC3 में मैनुअल एसी और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। इस कार में 10.2 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 29.2 kWh का हाई बैटरी सेटअप मिलता है।
06:58 PM Jun 17, 2024 IST | Amit Kasana
Fiat Panda
Advertisement

Fiat Grande Panda details in hindi: हाइब्रिड गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को लेकर अब कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में हाथ आजमा रही हैं। इसी को देखते हुए Fiat ने अपनी माइल्ड हाइब्रिड कार Grande Panda से पर्दा उठाया है। यंग जनरेशन के लिए इस कार में खास नियॉन कलर पेश किया गया है। वहीं, इसका फ्रंट लुक किसी हाई क्लास बिग सागज एसयूवी की तरह बेहद बॉक्सी बनाया गया है। कार का साइड लुक बेहद फ्यूचरिस्टिक है।

Advertisement

 

 

Advertisement

बता दें कि माइल्ड हाइब्रिउ कार में सिंगल बैटरी सेटअप होता है। इसमें कम क्षमता की बैटरी होती है जो मोटर के साथ कार के इंजन से जुड़ी रहती है। जब कार पेट्रोल पर स्टार्ट होती है तो यह बैटरी चार्ज हो जाती है और कुछ किलोमीटर गाड़ी चलने के बाद ऑटोमैटिक ईवी पर आ जाती है। जिससे कार की रनिंग कॉस्ट कम पड़ती है।

Grande Panda में मिलेंगे यह स्मार्ट फीचर्स

ये नेक्स्ट जनरेशन कार होगी, जिसमें टच स्क्रीन सिस्टम और डुअल टोन इंटीनियर मिलेगा। कार में ऑल व्हील ड्राइव मिल सकता है, जिससे यह कार खराब रास्तों पर भी हाई पावर जनरेट करेगी। कार की लंबाई 3.99m की होगी, जिससे यह परफेक्ट साइज की कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। इस 5 सीटर कार में हाई पावर के लिए 1.2 लीटर का इंजन दिया जाएगा। यह थ्री सिलेंडर इंजन होगा जो 100 hp की पावर जनरेट करेगा।

 

 

सिंगल चार्ज पर 327 km तक चलेगी यह कार

कार में टर्बों इंजन भी ऑफर किया जा सकता है, जिससे इसे हाई स्पीड मिलेगी। कार का ईवी वर्जन पहले आएगा, जो सिंगल चार्ज पर करीब 327 km तक की ड्राइविंग रेंज देगा। कार में दो बैटरी सेटअप मिल सकते हैं। फिलहाल कंपनी इसे यूरोप में साल 2027 तक लॉन्च करेगी, जिसके बाद ही इसके इंडिया में आने की उम्मीद है। बाजार में ये अपने सेगमेंट में Citroen C3 से मुकाबला करेगी।

 

Citroen eC3 Car Specifications
Price
12.52 Lakh onwards
Fuel TypeElectric
Driving Range320 km
Safety
0 Star (Global NCAP)
TransmissionAutomatic
Seating Capacity5 Seater
Battery Capacity29.2 kWh

 

Citroen eC3 में 14 कलर ऑप्शन और 320 Km की रेंज

यह स्टाइलिश कार है, जिसमें डुअल कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं। कार में आरामदायक सफर के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है, इसमें 14 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार सिंगल चार्ज पर लगभग 320 Km तक की रेंज देती है। कार का इंजन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जो महज 57 मिनट में कार को 80% तक चार्ज कर देता है। इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, जो चारों पहियों को राइडर की अधिक पकड़ देता है।

 

Citroen-eC3

Citroen eC3 में मिलते हैं ये हाई क्लास फीचर्स

 

 

 

 

यह भी पढ़ें:  2 CNG सिलेंडर के साथ Maruti Brezza और Fronx होंगी लॉन्च! अब टाटा को मिलेगी कड़ी टक्कर

यह भी पढ़ें: Tata Curvv का क्यों हो रहा है इंतजार? क्या भारत में शुरू होगा सस्ती कूपे कारों का दौर ? जानें

 

Open in App
Advertisement
Tags :
Citroen eC3
Advertisement
Advertisement