खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Hybrid का कमाल! फुल टैंक में 1200 किलोमीटर दौड़ेंगी मारुति और टोयोटा की कारें

Hybrid Power: मारुति सुजुकी और टोयोटा की कारों में अब स्ट्रोंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है जोकि बेहद किफायती साबित हो रही है और 28kmpl तक की माइलेज भी मिल रही है...
09:59 PM Jun 20, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Power of Hybrid: आजकल हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और गाड़ियों के बार में खूब सुनने को मिल रहा है। कार एक्सपर्ट की मानें तो आने वाले कुछ सालों में हम स्ट्रोंग हाइब्रिड कारें सड़कों पर देखने वाले हैं। पेट्रोल बैटरी का कॉम्बो आगे चलकर कार बाजार की किस्मत चमका सकता है। क्योंकि यह सस्ता और बेहतर है। मारुति सुजुकी और टोयोटा की गाड़ियों में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी देखने को मिल रही है। हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से एक बड़ी गाड़ी भी 28 किलोमीटर तक की माइलेज देती है।

Advertisement

मारुति सुजुकी(Maruti Suzuki) की कारें अपनी ज्यादा माइलेज के लिए काफी लोकप्रिय हैं,और अब तो कंपनी हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी यूज़ करने लगी हैं, जिसकी वजह से काफी और भी अच्छी माइलेज मिलती है। अपने एक रिपोर्ट पेश करते हुए कंपनी ने बताया कि उनकी स्ट्रोंग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी Grand Vitara और Invicto में है जिसकी वजह से ये दोनों ही गाड़ियां काफी किफायती साबित हो रही हैं।

सिंगल फुल टैंक में ये दोनों 1200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर रही हैं। मारुति ने यह भी बताया कि Grand Vitara और invicto सिटी ड्राइव में 60% EV मोड पर चलती हैं, जिसकी वजह से फ्यूल की बचत होती है और आपको बेहतर रेंज मिलती है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कैसे इन दोनों गाड़ियों से इतनी ज्यादा रेंज मिल रही है।

Advertisement

Grand Vitara और invicto की माइलेज

इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है और एक लीटर में यह 27.97 km की माइलेज ऑफर करती है। अब अगर 45 लीटर फ्यूल टैंक और माइलेज को काउंट किया जाए करीब 1258.65 किलोमीटर की रेंज मिलती है। वहीं Maruti Suzuki invicto में 52 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और यह  यह 23.24 km की माइलेज ऑफर करती है। अब अगर 45 लीटर फ्यूल टैंक और माइलेज को काउंट किया जाए करीब 1208.48 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इतना ही नहीं Toyota की Urban cruiser hyryder जोकि स्ट्रोंग हाइब्रिड के साथ आती है और ये गाड़ी भी फुल टैंक में 1258.65 तक चलती है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

Maruti Suzuki invicto

Toyota Urban cruiser hyryder

कीमत

Grand Vitara एक एसयूवी है जोकि खूब पसंद की जा रही है और इसकी एक्स-शो रूम कीमत 10.80लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा invicto मॉडल की एक्स-शो रूम कीमत 25.21 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके अलावा Toyota Urban cruiser hyryder की कीमत 11.14 लाख रुपये से शुरू से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: भारत में बिकने वाली 5 बाइक्स जिन्हें खरीदने के लिए टूट पड़े ग्राहक

Advertisement
Tags :
hybrid cars
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement