होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Hyundai dual cylinder CNG Cars: Maruti के बाद अब हुंडई ने किया 'खेला' लेकर आई 2 सिलेंडर वाली CNG गाड़ियां

अभी तक केवल टाटा मोटर्स अपनी सीएनजी गाड़ियों में 30-30 किलो क्षमता वाले दो सीएनजी सिलेंडर ऑफर कर रहा है। मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी गाड़ियों में दो सिलेंडर लेकर आने वाली है। अब हुंडई भी अपनी तीन गाड़ियों में सीएनजी के दो सिलेंडर ऑफर करेगा।
03:25 PM Jun 24, 2024 IST | Amit Kasana
Dual Cylinder CNG CAR
Advertisement

Hyundai CNG get dual-cylinder details in hindi: सीएनजी गाड़ियों में बूट स्पेस को बढ़ाने के लिए कार निर्माता कंपनियां अब इनमें दो सिलेंडर दे रही हैं। सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपनी Tata Altroz, Tata Tigor और Tata Punch में दो सिलेंडर ऑफर किए थे। बताया जा रहा है कि कंपनी की नई आने वाली नेक्सन सीएनजी में भी दो सिलेंडर मिलेंगे, जिससे इसका बूट स्पेस 300 लीटर से अधिक हो जाएगा। हाल ही में मारुति सुजुकी ने SCNG को लेकर नया टीजर जारी किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी अपनी सीएनजी गाड़ियों में अब डुअल सिलेंडर ऑफर करेगी। इसी बीच खबर है कि हुंडई ने अपनी सीएनजी गाड़ियों में दो सिलेंडर के लिए अप्लाई किया है। यानी अब हुंडई की सभी सीएनजी गाड़ियों में दो सिलेंडर मिलेंगे।

Advertisement

 

 

Advertisement

 

हुंडई की इन तीन गाड़ियों में मिलेंगे दो सीएनजी सिलेंडर

 

Hyundai Exter में डैशकैम और सनरूफ

ये न्यू जनरेशन सीएनजी कार है, जिसके टॉप मॉडल में डैशकैम और सनरूफ ऑफर किए जाते हैं। हुंडई की इस कार का बेस मॉडल 7.05 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। कार का सीएनजी वर्जन शुरुआती कीमत 9.65 लाख रुपये एक्स शोरूम में आता है। कार में हाई पावर के लिए 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जनरेट होता है। इस स्टाइलिश कार में 1.2-लीटर का पावरफुल इंजन दिया गया है।

 

 

Hyundai Exter में आते हैं ये फीचर्स

 

Hyundai Aura Car 
Specifications
Price
Rs. 7.94 Lakh onwards
Engine1197 cc
Safety
2 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrol & CNG
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

 

Hyundai Aura में 28 km/kg की माइलेज 

कार का बेस मॉडल 7.94 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। सीएनजी पर यह कार 10.13 लाख रुपये ऑन रोड पर आ रही है। कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं। इस दमदार कार में 1197 cc का इंजन पावरट्रेन दिया गया है। कार में छह मोनोटोन कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह कार सीएनजी पर 28 km/kg की माइलेज देती है।

 

 

Hyundai Aura में ये स्मार्ट फीचर्स

 

Hyundai Grand i10 Nios में एडवांस फीचर्स

कार का सीएनजी वर्जन 9.38 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। यह कार सीएनजी पर 27 km/kg तक की माइलेज देती है। कार में 15 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसे हाई एंड लुक देते हैं। यह न्यू जनरेशन कार हैं, जिसमें रियर बंपर पर Y शेप LED DRLs दिए गए हैं। कार में 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है। इसमें छह मोनोटोन और दो डुअल टोन कलर ऑफर किए जा रहे हैं।

 

Grand i10 Nios में मिलता है ये भी

 

Hyundai Grand i10 Nios

 

ये भी पढ़ें:  24 जुलाई को BMW का नया EV Scooter CE 04 होगा लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

ये भी पढ़ें: Maruti की गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Alto पर 62,500 तो Wagon R पर 65,000 रुपये हुए कम

Open in App
Advertisement
Tags :
CNG Cars
Advertisement
Advertisement