473km की रेंज, 58 मिनट में चार्ज, 17 जनवरी को आएगी नई Creta EV, इन कारों से होगा मुकाबला
Hyundai Creta Electric: हुंडई मोटर इंडिया ने पुष्टि की है कि वह 17 जनवरी, 2025 को भारत मोबिलिटी एक्सपो के दौरान नई क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करेगी और यह Tata Curvv.ev, MG ZS EV के साथ आने वाली Maruti Suzuki e-Vitara और Toyota Urban Cruiser EV से भी मुकाबला करेगी। Expo में ही इस गाड़ी की कीमत का खुलासा किया जाएगा। Creta EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन में पेश किया जाएगा। इस गाड़ी में Digital Key वाला फीचर मिलेगा जिसकी मदद से कार को एक्सेस करना बेहद असान होगा। हुंडई ने नई क्रेटा की फाइनल तस्वीरें भी जारी कर दी हैं।
डिजाइन और इंटीरियर
Hyundai Creta Electric को टेस्टिंग के टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसके डिजाइन में मौजूदा क्रेटा की ही झलक देखने को मिलेगी लेकिन इसमें कुछ बदलाव भी देखने को मिलो सकते हैं। इसके फ्रंट में नई ग्रिल, नए शार्प हेड लैम्प्स देखने को मिलने वाले हैं। नई क्रेटा EV में Digital Key मिलेगी जो एक स्मार्ट फीचर के रूप में काम करेगी और इसकी मदद से कार को एक्सेस करना बेहद असान होगा।
सोर्स के मुताबिक क्रेटा EV में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स को शामिल किया सेफ्टी के लिए एसयूवी में ADAS, ABS, EBD, Hill Hold Assist, ESP और छह एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
बैटरी और रेंज
Hyundai Creta EV को दो बैटरी पैक के साथ लाया जाएगा इसमें 51.4kWh का बैटरी पैक मिलेगा और सिंगल चार्ज में 472km की मिलेगी और जबकि इसमें 42kWh का एक और बैटरी पैक मिलेगा जो सिंगल चार्ज पर 390km की रेंज ऑफर करेगा। DC चार्जिंग की मदद से 10%-80% चार्ज होने के लिए 58 मिनट का समय लगेगा जबकि AC होम चार्जिंग की मदद से 10%-100% चार्ज होने पर 4 घंटे का समय लगेगा। 0-100 km/h की रफ़्तार पकड़ने के लिए इस कार को सिर्फ 7.9 का समय लगेगा। Creta EV की संभावित कीमत 20 रुपये से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: BH Series Number Plate क्या है? फायदे-नुकसान से लेकर जानें लगवाने का पूरा प्रोसेस