होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

इस 5 Seater SUV का आने वाला है EV वर्जन, 10.87 लाख कीमत और 433 लीटर का बूट स्पेस

Hyundai की इस कार में H-शेप्ड LED DRLs और वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी का फीचर मिलता है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है, यह कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में आती है।
04:17 PM Jul 07, 2024 IST | Amit Kasana
Hyundai Creta
Advertisement

Hyundai Creta Car Specifications details in in hindi: एसयूवी गाड़ियों के लोग दीवाने हैं, बाजार में इस सेगमेंट में 10 से 15 लाख कीमत के बीच कई ऑप्शन अवेलेबल हैं। साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई की एक धाकड़ एसयूवी है Hyundai Creta . यह कंपनी की हाई सेल एसयूवी में से एक है। आंकड़ों पर गौर करें तो जून 2024 में इस कार के कुल 16293 यूनिट्स की सेल हुई है। जबकि जून 2023 में यह संख्या 14447 थी।

Advertisement

 

Hyundai Creta 
Car Specifications
Price
Rs. 13.79 Lakh onwards
Engine
1482 cc, 1493 cc & 1497 cc
Fuel TypePetrol & Diesel
Transmission
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater

Hyundai Creta में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और हिल होल्ड असिस्ट सिस्टम

यह सॉलिड बिल्ड क्वालिटी की कार तीन इंजन पावरट्रेन 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc में आती है। यह धाकड़ इंजन 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क देता है। इस बिग साइज कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों मिलते हैं। कार में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन अवेलेबल हैं। यह पांच सीटर कार है, जिसे शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है, जो हाई स्पीड में कार को कंट्रोल करने में मदद करता है। ये कार हिल होल्ड असिस्ट सिस्टम के साथ आती है, जिससे कार को ढलान पर कंट्रोल करना आसान है।

 

Advertisement

किसी महीने में कितनी बिकी हुंडई की क्रेटा

 

Hyundai Creta 
Monthly Sales
MonthSales No.
Jan 202413,212
Feb 202415,276
Mar 202416,458
Apr 202415,447
May 202414,662
Jun 202416,293

 

Hyundai Creta में 10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम 

यह कार रियर पार्किंग सेंसर, कैमरा और रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज फीचर के साथ आती है। कार में फिलहाल सात ट्रिम ऑफर किए जा रहे हैं। कंपनी इसके ईवी वर्जन पर काम कर रही है, जिसमें दो बैटरी पैक मिलेंगे। Hyundai Creta EV एक बार फुल चार्ज होने पर कुल करीब 500 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देगी, अनुमान है कि यह कार दिसंबर 2024 तक लॉन्च होगी। फिलहाल बाजार में मिल रही क्रेटा डुअल टोन कलर ऑप्शन, अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है। इसमें 10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेट दिया गया है। कार में 8 वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट है।

 

 

Hyundai Creta में आते हैं ये फीचर्स

इन गाड़ियों को देती है टक्कर 

Hyundai Creta बाजार में Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq, Honda Elevate और Toyota Urban Cruiser Hyryder से कम्पीट करती है। Kia Seltos की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है, यह कार 6 स्पीड और 7 स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह कार 20.7 kmpl तक की माइलेज निकलती है। कार को Global NCAP क्रेश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है। यह पांच सीटर कार शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में आती है। कार में बड़ी हेडलाइट दी गई हैं।

ये भी पढ़ें: Tata Nexon CNG आने से पहले पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर आया बंपर डिस्काउंट, 24 की माइलेज

ये भी पढ़ें: Hyundai Verna लेने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना को टक्कर देने वाली इस कार पर मिल रहा 1.45 लाख का डिस्काउंट

ये भी पढ़ें: Honda की इस कार का आएगा स्पोर्टी वेरिएंट, लुक्स में देती है Innova को टक्कर

Open in App
Advertisement
Tags :
Hyundai Creta
Advertisement
Advertisement