Hyundai की इस स्टाइलिश कार में 9 कलर ऑप्शन, 27 की माइलेज और कीमत 8 लाख से शुरू
Hyundai Grand i10 Nios cng car details in hindi: यंगस्टर्स को ट्रेंडी कलर और स्टाइलिश लुक्स वाली गाड़ियां पसंद आती हैं। बाजार में एक डैशिंग लुक्स देने वाली हैचबैक कार है Hyundai Grand i10 Nios.
यह स्मार्ट कार एडवांस फीचर्स के साथ आती है, इसकी रनिंग कॉस्ट कम पड़े इसलिए इसमें सीएनजी इंजन ऑप्शन भी अवेलेबल है। यह 5 सीटर कार शुरुआती कीत 7.27 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। इसमें 9 कलर ऑप्शन आते हैं।
चार वेरिएंट और हाई पावर इंजन ऑप्शन
Grand i10 Nios में Era, Magna, Sportz और Asta चार वेरिएंट आते हैं। इसमें USB टाइप सी फास्ट चार्जर और डिजिटल कलस्टर दिया गया है। कार का टॉप मॉडल 10.41 लाख रुपये में आता है। यह कार 1197 cc इंजन और दो ट्रांसमिशन में ऑफर की जाती है।
एडवांस सेफ्टी फीचर्स और धाकड़ लुक्स
हुंडई की इस कार का सीएनजी वर्जन 9.38 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में मिलता है। कंपनी का दावा है कि सीएनजी पर यह कार 27 km/kg तक की माइलेज देती है। कार में सेफ्टी के लिए छह एयरबैग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम मिलता है। कार का पेट्रोल वर्जन 19.5 kmpl तक की माइलेज देता है। कार में क्रूज कंट्रोल का ऑप्शन मिलता है।
स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और डायमंड कट अलॉय व्हील
Grand i10 Nios में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल मिलती है, कार के रियर बंपर पर Y शेप LED DRLs दिए गए हैं। कार में शॉर्क फिन एंटीना दिया गया है। इसमें LED टेललैंप के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप आते हैं। कार में 15 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील मिलते हैं। कार में छह मोनोटोन और दो डुअल टोन कलर अवेलेबल हैं। इसमें 8 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दी जा रही है।
ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift पर आया ‘दिल’, बुक करने से पहले 7 लाख से शुरू होने वाली Hyundai Exter के जानें फीचर्स
ये भी पढ़ें: महज 11000 रुपये देकर घर ले जाएं Royal Enfield Classic 350, तीन साल के लिए 7800 देनी होगी EMI