whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

25000 रुपये महंगी होने जा रही है Hyundai कारें, अभी खरीदारी में है समझदारी

Hyundai Price Hike: हुंडई ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2025 से उसकी सभी गाड़ियां 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी। 31 दिसम्बर से पहले कार खरीदने पर आप काफी बड़े डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं...
02:56 PM Dec 05, 2024 IST | Bani Kalra
25000 रुपये महंगी होने जा रही है hyundai कारें  अभी खरीदारी में है समझदारी

Hyundai Price hike: कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai) की नई कार खरीदना अब महंगा पड़ने वाला है। हुंडई ने ऐलान किया है कि 1 जनवरी 2025 से उसकी सभी गाड़ियां 25,000 रुपये तक महंगी हो जाएंगी । इनपुट कॉस्ट, एक्सचेंज रेट का असर और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी है के कारण ही कंपनी को कीमतें बढ़ानी पड़ी हैं। अब ऐसे में आपके पास 31 दिसंबर तक का मौका है हुंडई की कारों पर डिस्काउंट पाने का...क्योंकि उसके बाद आपको ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

Advertisement

इस मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट और COO, तरुण गर्ग ने कहा, "हम हमेशा बढ़ती लागत को ग्राहकों तक पहुंचने से रोकने की कोशिश करते हैं। लेकिन, लागत में बढ़ोतरी के कारण, हमें कीमतों में मामूली सी बढ़ोतरी करना जरूरी हो गया है। नई कीमतें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगी।  हुंडई के पोर्टफोलियो की बात इस समय कंपनी के आप Grand i10 Nios से लेकर IONIQ 5 EV जैसी प्रीमियम कारें मौजूद हैं जिनकी कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 46.05 लाख रुपये तक जाती है।

यह भी पढ़ें: 59,999 रुपये में आया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 117 किलोमीटर

Advertisement

Advertisement

इससे पहले हुंडई ने जनवरी 2023 में और अप्रैल 2024 में कीमतें बढ़ाई थीं। जनवरी 2023 में, इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण सभी मॉडल्स की कीमतों में औसतन 1.5%-2% तक बढ़ोतरी की गई थी। अप्रैल 2024 में, BS6 फेज-II नॉर्म्स के कारण मॉडल्स में किए गए अपडेट्स के चलते कीमतें बढ़ाई थी।

यह भी पढ़ें: Tata कर रही है स्टॉक क्लियर, Punch पर दिया 1.55 लाख का डिस्काउंट

दिसंबर में Hyundai की कारों पर बड़ा डिस्काउंट

दिसंबर महीने में हुंडई की नई कार खरीदने पर आपको काफी फायदा हो सकता है इस महीने Hyundai Venue पर आप 75,629 रुपये की बचत कर सकते हैं, जबकि कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter पर आप पूरे 52,972 रुपये की बचत कर सकते हैं।

इसके साथ ही i20 पर भी 65,000 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है। तो वहीं Grand i10 पर आप 68,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। ये सभी डिस्काउंट 31 दिसम्बर तक लागू रहेगा। ऑफर की अधिक जानकरी के लिए डीलरशिप से संपर्क करें। कार खरीदते समय इस बात पर भी ध्यान दें कि जो डिस्काउंट दिया जा रहा है वो पुराने मॉडल पर है या नए मॉडल पर। अक्सर डीलरशिप पर डिस्काउंट के नाम पर एक साल पुराना मॉडल चिपका दिया जाता है।

यह भी पढ़ें: Tata Safari और Harrier पर 3.70 लाख का डिस्काउंट! अगले महीने महंगा होगा गाड़ी खरीदना

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो