हुंडई ला रही है नई 7 सीटर कार, दमदार इंजन के साथ मिलेगा बढ़िया स्पेस
Hyundai Alcazar Facelift: एमपीवी सेगमेंट में हुंडई मोटर इंडिया की अल्काजार (Alcazar) एक शानदार गाड़ी है। ये ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की है जो बड़ी फैमिली के लिए एक प्रीमियम एमपीवी तलाश में रहते हैं। इस गाड़ी की बिक्री भी ठीक ठाक रहती है। लेकिन अब कंपनी फेस लिफ्ट अल्काजार को लॉन्च करने की तैयारी में है। साल 2021 में हुंडई मोटर इंडिया ने अल्काजार को पहली बार लॉन्च किया था और अभी तक इसे खूब पसंद किया जा रहा है।
कैसा होगा फेसलिफ्ट अल्काजार का डिजाइन ?
नई अल्काजार को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। नये मॉडल के डिजाइन में मौजूदा क्रेटा की झलक नज़र आएगी। लेकिन थोड़ी अलग पहचान बनाने के लिए कंपनी इसके कुछ हिस्सों में बदलाव कर सकती है। ताकि दोनों गाड़ियों में कुछ फर्क भी पता चल सके।
फीचर की बात करें तो Alcazar में ADAS, 10.25 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले, डूएल जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और बिग सनरूफ समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। इसका कैबिन बेहतर स्पेस के साथ आएगा भारत में नई 7 सीटर Alcazar का सीधा मुकाबला टाटा सफारी, महिंद्रा XUV 700 और MG हेक्टर जैसी गाड़ियों से होगा।
इंजन और पावर
नए फेसलिफ्ट मॉडल के इंजन में कोई खास बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें वही इंजन मिलेगा जोकि मौजूदा मॉडल को पावर देता है। फेसलिफ्ट Alcazar में 1.5 litre CRDi डीजल इंजन मिलेगा जोकि 115 bhp और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलेगी।
इंजन में इसलिए भी कोई अपग्रेड नहीं किया गया है क्योंकि इसकी जरूरत ही महसूस नही हुई। भारत में इस नए मॉडल को इस साल मिड में लॉन्च किया जा सकता है। इतना जरूर है कि इसकी कीमत में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। यानी नया मॉडल थोड़ा महंगा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: इस वजह से मारुति सुजुकी की इन तीन SUVs को मिल सकती है 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग