whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

MG Cyberster ev: देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की बुकिंग शुरू, फुल चार्ज में चलेगी 580 किलोमीटर

देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स ईवी MG Cyberster की बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक MG की डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं।
07:00 AM Feb 01, 2025 IST | Bani Kalra
mg cyberster ev  देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार की बुकिंग शुरू  फुल चार्ज में चलेगी 580 किलोमीटर

MG Cyberster EV Booking: ऑटो एक्सपो 2025 में एक ऐसी कार भी आई थी जिसने अपने स्टाइल से सबका ध्यान खींचा था। हम बात कर रहे हैं देश की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स ईवी MG Cyberster  के बारे में, जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक MG की डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं। MG Cyberster का डिजाइन इसका सबसे बड़ा प्लस पॉइंट है। आइये जानते हैं इस कार के फीचर्स से लेकर इस्क्की रेंज के बारे में..

Advertisement

MG Cyberster ev के फीचर्स

MG Cyberster एक टू-सीटर कार है और इसमें दो मोटर दी गई हैं जो EV के चारों व्हील्स को पावर देती है। इस कार को 548 bhp की पावर और 725 Nm का टॉर्क मिलता है। यह कार 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। MG Cyberster में 77 kwh का लिथियम आयन बैटरी का पैक दिया है जो फुल चार्ज होने पर स्पोर्ट्स ईवी को 570 किमी की रेंज देती है।

MG Cyberster की स्पीड की बात करें तो ये स्पोर्ट्स ईवी 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं बैटरी बैकअप की बात करें तो MG Cyberster में 77 kwh का लिथियम आयन बैटरी का पैक दिया है जो फुल चार्ज होने पर स्पोर्ट्स ईवी को 580 किमी की रेंज देती है।

Advertisement

वहीं बात MG Cyberster के ग्लोबल वेरिएंट की करें तो इसमें 64 kwh की लिथियम आयन बैटरी दी है जो 519 किमी की रेंज देती है। इसमें लगी मोटर 296 bhp की पावर जनरेट करती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में जो MG Cyberster ईवी पेश की जा रही है वो ज्यादा पावरफुल है।

Advertisement

फीचर्स की बात करें तो  नई Cyberster ईवी में एडवांस्ड ट्रिपल डिजिटल स्क्रीन दी है। इस कार में 7.0 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक एक्स्ट्रा स्क्रीन दी है जो डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के साथ पेयर की गई है। इसके जरिए आप AC कंट्रोल कर सकते हैं। इतना ही नहीं इसमें मल्टी स्पोक फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील है, जिसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑडियो सिस्टम दोनों को कंट्रोल किया जा सकता है।

सेफ्टी के लिए MG Cyberster EV में  फोल्डेबल रूफ, मेमोरी फंक्शन, 6  साइड इलेक्ट्रिकल एडजस्टेबल हीटेड सीट और 8 स्पीकर वाला बोस ऑडियो सिस्टम दिया है। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स  और 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें:  Hyundai Creta ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक ही महीने में हुई छप्परफाड़ बिक्री

Note: MG Cyberster EV की रेंज मीडिया रिपोर्ट्स पर बेस्ड है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो