whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Swift और WagonR की जगह ताबड़तोड़ बिकी ये कार, 31km की देती है माइलेज

Best Selling Cars In November: पिछले महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में एक बार फिर मारुति सुजुकी ने अपनी जगह बनाई है।
05:00 AM Dec 09, 2024 IST | Bani Kalra
swift और wagonr की जगह ताबड़तोड़ बिकी ये कार  31km की देती है माइलेज

Best Selling Car: कार कंपनियों ने नवंबर(November 2024) महीने की सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी छोटी कारों का दबदबा कायम तो रहा साथ ही SUVs की भी मांग लगातार बढ़ रही है। पिछले महीने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में एक बार फिर मारुति सुजुकी ने अपनी जगह बनाई है। इस बार जिस कार को ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है वो कार कई सालों से अपने भारतीय ग्राहकों को पसंदीदा कार बनी हुई है .. हम बात कर रहे मारुति सुजुकी बलेनो क बारे में...

Advertisement

Maruti Celerio price , Maruti Dzire features , maruti baleno mileage, High Mileage Cars, Cars Under 10 lakhs

maruti baleno interior

Maruti Baleno बनी NO.1

पिछले महीने मारुति सुजुकी ने Baleno की 16,393 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल कंपनी ने इस गाड़ी की 12,961 यूनिट्स की बिक्री हुईं। इस समय यह मारुति की सबसे ज्याद बिकने वाली कार बन गई है। जबकि Swift की 14,737 यूनिट्स की बिक्री हुई तो वहीं WagonR की 13,982 यूनिट्स की बिक्री हुई। बलेनो का सीधा मुकाबला हुंडई i20 से माना जाता है। i20 एक शानदार कार है, पर बिक्री के मामले में काफी पीछे है। बलेनो की कीमत 6.66 लाख रुपये से लेकर 9.83 लाख रुपये तक जाती है। जबकि CNG मॉडल की कीमत 8.40 लाख और 9.33 लाख रुपये है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Jeep Compass का तेजी से स्टॉक हो रहा है क्लियर, उठा लो 2 लाख का डिस्काउंट

Advertisement

परफॉरमेंस

इंजन की बात करें तो बलेनो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। 88.5bhp की पावर के साथ यह 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। बलेनो  CNG  के इंजन की बात करें तो ये केवल दो वेरिएंट में है, जो  डेल्टा और ज़ेटा वेरिएंट है। इसमें 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ 76 bhp की अधिकतम पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Maruti Baleno

बलेनो का डिजाइन स्टाइलिश और प्रीमियम है, इसका फ्रंट बोल्ड है। सामने DRLS और राउंड वाले फॉग लैंप के साथ LED हेडलाइट सेटअप के साथ समान फ्रंट फेशिया देखने के लिए मिलेगा। इसके अलावा इसके रियर लुक LED  टेललाइट्स देखने को मिलती हैं ।फीचर्स की बात करें तो क्रूज कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ORVMs, ऑटो-डिमिंग IRVM और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और हिल-होल्ड असिस्ट दिया गया है। इसमें हेड-अप डिस्प्ले के साथ एडवांस फीचर्स हैं।

यह भी पढ़ें: December महीने में नई कार खरीदने का है प्लान तो जरूर करें ये काम, वरना होगा नुकसान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो