होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

अब Royal Enfield का क्या होगा? इसे टक्कर देने आज लॉन्च होगी ये दमदार नई बाइक, 334cc का इंजन और धाकड़ लुक्स

Royal Enfield Classic 350 का वजन 195 kg है, ये बाइक 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। बाइक में सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
09:55 PM Sep 02, 2024 IST | Amit Kasana
Advertisement

 

Advertisement

Jawa 42 launch check price features mileage: बाजार में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का जलवा है, यंगस्टर्स कंपनी की 350सीसी इंजन पावर की मोटरसाइकिलों के दीवाने हैं। लेकिन 3 सितंबर को अब Royal Enfield को टक्कर देने नई बाइक आ रही है। इस नई बाइक में 334cc का सॉलिड इंजन है, ये बाइक लुक्स में रॉयल एनफील्ड को भी मात देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं नई Jawa 42 की। कंपनी इसका नया वेरिएंट पेश करने वाली है, जिसमें पहले से अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन और फीचर्स मिल सकते हैं।

बताया जा रहा है कि ये नई बाइक पथरीले रास्तों पर हाई पावर के लिए करीब 30 bhp से ज्यादा की पावर जनरेट करेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि ये बाइक 2 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिल सकती है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है। इस बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक होगी।

फिलहाल बाजार में मौजूद Jawa 42 का स्पेसिफिकेशन

Advertisement

Jawa 42
Key Highlights
Engine Capacity294.72 cc
Transmission6 Speed Manual
Kerb Weight184 kg
Fuel Tank Capacity13.2 litres
Seat Height788 mm
Max Power26.94 bhp

 

ये भी पढ़ें: 23 kmpl की माइलेज के साथ Nexon डीजल से हारी नई Tata Curvv, जानें कीमतों में है कितना अंतर?

 

बाइक में मिलेंगे हैवी सस्पेंशन पावर 

Jawa 42 में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा, जो इसे तेज स्पीड निकालने में सपोर्ट करता है। बाइक में गोल हेडलाइट के साथ एलईडी बल्ब दिया जा सकता है। इसमें अलॉय व्हील मिलेंगे जो इसे न्यू जनरेशन के लिए अट्रैक्टिव लुक्स देंगे। बाइक में आगे टेलिस्कोपिक फ्रोक सस्पेंशन और रियर में ट्वीन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए गए हैं, ये राइडर को कम्फर्टेबल राइड देते हैं। ये हाई स्पीड बाइक है, जो सड़क पर 140 km/h की टॉप स्पीड देगी।

Royal Enfield Classic 350 में 32 kmpl की माइलेज

बाजार में ये बाइक Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देगी। रॉयल एनफील्ड में कंपनी 349cc का हाई पावर इंजन देती है। इस बाइक में 13 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक आता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 32 kmpl तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक आता है। इस बाइक का कुल वजन 195 kg है।

ये भी पढ़ें: 25km की माइलेज देने वाली ये दो कारें हुईं सस्ती! ग्राहकों की हुई मौज

 

Classic 350 
Key Highlights
Engine Capacity349 cc
Mileage35 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight195 kg
Fuel Tank Capacity13 litres
Seat Height805 mm

 

Royal Enfield Classic 350 में मिलते हैं ये फीचर्स

ये भी पढ़ें: अब 40km की माइलेज के साथ आएगी नई Maruti Fronx, ये खास तकनीक होगी शामिल

Open in App
Advertisement
Tags :
Jawa 42
Advertisement
Advertisement