Jeep ने अपनी इस धाकड़ SUV पर घटाए 1.7 लाख रुपये, 360 डिग्री कैमरा; सनरूफ और बहुत कुछ
Jeep Compass price reduce details in hindi: जीप अपनी गाड़ियों में सॉलिड बिल्ड क्वालिटी और एडवांस फीचर्स देता है। अब आपके लिए Jeep की Compass लेने का सुनहरा मौका है, दरसअल, कंपनी ने इसके एंट्री लेवल Sport वेरिएंट पर 1.7 लाख रुपये कम कर दिए गए हैं। पहले यह 20.69 लाख रुपये में मिलती थी, जो अब 18.99 लाख रुपये में मिल रही है। इसके अलावा कंपनी ने अपने अन्य पांच वेरिएंट Longitude, Night Eagle, Limited, Black Shark और Model S पर 14000 हजार रुपये बढ़ा दिए हैं।
Jeep Compass में मिलता है फ्रंट व्हील ड्राइव और 4x4 ड्राइव व्हील
बता दें कार में फ्रंट व्हील ड्राइव और 4x4 ड्राइव व्हील मिलता है, इसके Compass Model S ऑटोमैटिक में 4x4 ड्राइव व्हील और अन्य वेरिएंट में फ्रंट व्हील ड्राइव आता है। इस जबरदस्त कार में 1.4 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा रहा है। कार में कंपनी 2.0 लीटर डीजल इंजन को भी ऑफर करती है। इसें 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, जो इसे हाई स्पीड जनरेट करने में मदद करता है। यह कार सड़क पर 170 hp की पावर और 350Nm, का टॉर्क जनरेट करती है।
Jeep Compass में सात वेरिएंट और 18-इंच के अलॉय व्हील
Jeep Compass में सात वेरिएंट स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, नाइट ईगल, लॉन्गिट्यूड (O), ब्लैक शार्क, लिमिटेड (O) और मॉडल S (O) आते हैं। इस एसयूवी में सिग्नेचर सेवन-स्लैट फ्रंट ग्रिल दी गई है, जिसमें क्रोम इन्सर्ट है। यह ग्रिल इसके लुक्स को बढ़ाती है। इस धांसू एसयूवी में इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ स्लीक LED हेडलैंप दिए गए हैं, जो इसके लुक्स को स्टाइलिश बनाते हैं। कार के बंपर में ब्लैक हॉरिजॉन्टल एयर इनटेक दिए गए हैं जिसके दोनों ओर LED फॉग लैंप हैं। यह कार 18-इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर के साथ आती है।
Jeep Compass
Jeep Compass में आते हैं ये फीचर्स
- पैनोरमिक सनरूफ और फ्लोटिंग 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
- इसमें ऑल-डिजिटल 10.2-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आता है, जिससे इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस एन्हांस होता है।
- कार में तीन-स्पोक लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील मिलता है।
- केबिन में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग का फीचर है।
- कार में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें दी गई हैं।
- 360-डिग्री कैमरा सेटअप और पावर टेलगेट।
- कार में क्रूज कंट्रोल और 8वे पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीटें दी गई हैं।
Jeep Compass
कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग
Jeep Compass बाजार में Hyundai Tucson, Jeep Meridian, Mahindra XUV 700 और Tata Harrier से कम्पीट करता है। कार को Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इसे टक्कर देने वाली Tata Harrier की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर का डीजल इंजन ऑफर किया जाता है। इस बिग साइज कार में 12.3-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का ऑप्शन आता है। यह कार एंडवास्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के साथ आती है, ये सिस्टम सेंसर से चलता है और किसी अन्य वाहन के पास आने पर अलर्ट जारी करता है।
Tata की कार में ये सब भी मिलता है
- 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन आता है
- इसमें पांच वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर, फियरलेस और डार्क एडिशन आते हैं।
- कार में बॉडी कलर फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटें डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम
- कार में 19 इंच के अलॉय व्हील और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ आती है।
- सात एयरबैग और पैनोरमिक सनरूफ
- यह कार 168 बीएचपी की पावर देती है
- कार के आगे और पीछे एलईडी लाइट बार दी गई है
ये भी पढ़ें: Tata Harrier EV होगी लॉन्च, Mahindra की इस SUV को देगी टक्कर
ये भी पढ़ें: Tata Nexon CNG 27 जून को होगी लॉन्च, उससे पहले जान लें क्या नेक्सन से बेहतर हैं ये 5 ऑप्शन?
ये भी पढ़ें: Kia Carnival का अपडेट वर्जन जल्द होगा लॉन्च, Nissan X-Trail भी इंडिया में आने को तैयार