होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पेट्रोल-इलेक्ट्रिक का झंझट खत्म, 1 लीटर पानी से 150Km चलेगा ये स्कूटर!

Joy e-bike hydrogen scooter: जॉय ई-बाइक की पैरेंट कंपनी वार्डविजार्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर लगातार काम कर रही है। इसी टेक्नोलॉजी के तहत ये स्कूटर पानी से चलता है।
03:56 PM Oct 30, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Joy Water-Powered Scooter: ऑटो सेक्टर में नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं। पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बाद अब बारी पानी से चलने वाले स्कूटर की... इस साल भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में Joy e-bike ने अपने पानी से चलने वाले स्कूटर का कॉन्सेप्ट पेश किया था, जो खूब चर्चा में रहा था। Joy e-bike ने फिलहाल इस स्कूटर के फाइनल प्रोडक्ट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एक बार फिरइस स्कूटर को पेश किया जा सकता है। इतना ही नहीं ऑटो एक्सपो 2025 में  भी इस स्कूटर दिखाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है इस बार इस स्कूटर के बारे में काफी जानकारियां मिल सकती है।

Advertisement

Joy e-bike हाइड्रोजन स्कूटर की खूबियां

रिपोर्ट्स के मुताबिक जॉय ई-बाइक की पैरेंट कंपनी वार्डविजार्ड हाइड्रोजन फ्यूल सेल और इलेक्ट्रोलाइजर टेक्नोलॉजी पर लगातार काम कर रही है। इसी टेक्नोलॉजी के तहत ये स्कूटर पानी से चलता है। हाइड्रोजन टेक्नोलॉजी भारत में अगर कामयाब होती है तो यह साफ-सुथरी मोबिलिटी में अहम रोल निभा सकती है।

यानी इसके आने से प्रदूषण को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी, क्योंकि यह स्कूटर डिस्टिल्ड वाटर पर चलता है। स्कूटर की टेक्नोलॉजी पानी के मॉलिक्यूल्स को तोड़कर उसमें से हाइड्रोजन के मॉलिक्यूल्स को अलग करती है। जब हाइड्रोजन अलग हो जाता है, तो ये स्कूटर हाइड्रोजन को फ्यूल के तौर पर यूज़ किया जाता हैं जिससे स्कूटर चलता है।

Advertisement

लेकिन ये अभी शुरुआत है, इसलिए हाई परफॉरमेंस वाहन की उम्मीद नहीं कर सकते। पानी से चलने वाले इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph  तक हो सकती है जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकेगा। अब ऐसे में स्पीड के कम होने की वजह से इसे चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं होगी, साथ ही ना ही इसका रजिस्ट्रेशन कराने की भी आपको जरूरत नहीं पड़ने वाली। इस स्कूटर में पैडल भी दिए गए हैं। अगर किसी वजह से इसकी रेंज खत्म हो जाए तब इसे पैडल की मदद से भी चलाया जा सकेगा।

1 लीटर में 150 किलोमीटर की दूरी 

भारत में कई ऑटो कोम्पोनिययां हैं जो हाइड्रोजन से चलने वाले वाहनों पर काम कर रही हैं, लेकिन अभी किसी भी कंपनी का फाइनल प्रोडक्ट फ्लोर पर नहीं आया है। जॉय ई-बाइक के इस हाइड्रोडन स्कूटर की कुच्ग डिटेल्स सामने आ चुकी हैं जिसके मुताबिक दावा किया गयब है कि एक लीटर पानी में यह स्कूटर 150 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। हालांकि, अभी ये एक प्रोटोटाइप है, यानी अभी ये स्कूटर बिक्री के लिए मौजूद नहीं है।

फ़िलहाल कंपनी इसकी टेक्नोलॉजी को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है। फाइनल मॉडल जब तक नहीं आ जाता तब तक ज्यादा कुछ कहना ठीक नहीं है। सोर्स के मुताबिक फाइनल मॉडल के डिजाइन से लेकर इसके फीचर्स और रेंज तक में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 650cc इंजन, एडवांस्ड फीचर्स, 5 नवंबर को आएगी नई Bear 650! Jawa से होगा सीधा मुकाबला

Open in App
Advertisement
Tags :
Joy e-bikewater-powered scooter
Advertisement
Advertisement