Kia की 5 सीटर कार, 20 की माइलेज और एडवांस सेफ्टी फीचर्स, जानें कीमत
Kia Seltos 5 seater: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने कम समय में इंडिया में अपनी साख जमा ली है। कंपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कई कार ऑफर करती है। कंपनी की एक स्टाइलिश कार है Kia Seltos.
यह 5 सीटर फैमिली कार है, जिसमें सेफ्टी के लिए ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) दिया गया है। सेंसर से चलने वाला यह सिस्टम हादसों से बचाव करने में मददगार है, यह किसी अन्य वाहन के आपकी कार के ज्यादा नजदीक आने पर अलर्ट जारी करता है।
कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर
यह कार शुरुआती कीमत 13.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है, कार का टॉप मॉडल 25.46 लाख रुपये में आता है। इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा गया है, कंपनी अपनी इस कार में सीएनजी इंजन ऑफर नहीं करती है। कार में अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं।
कार में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन
Kia की इस कार में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है, यह कार डुअल कलर ऑप्शन में आती है। इस एसयूवी कार में 2 व्हील ड्राइव मिलता है, जो खराब रास्तों में कार को हाई पावर देता है। यह कार टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और छह एयरबैग के साथ आती है।
Kia Seltos में मिलते हैं ये फीचर्स
- कार में 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट होता है।
- इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दो ट्रांसमिशन आते हैं।
- किआ की इस कार में लेन-कीप असिस्ट का सेफ्टी फीचर मिलता है।
- कार में डिजिटल कलस्टर और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
- इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज मिलता है।
ये भी पढ़ें: Maruti और Hyundai की 9 लाख से कम कीमत वाली यह कारें है बेस्ट, 30 की माइलेज और शानदार फीचर्स
ये भी पढ़ें: Tata की इन कारों की कीमत 10 लाख से कम, क्यों लें मंहगी गाड़ियां? जब इनमें ही एडवांस फीचर्स