घट रही Kia Seltos की सेल, Creta और Toyota Hyryder देती है टक्कर
Kia Seltos suv car sales fiqure 2024 details in hindi: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स बाजार में एक से एक बढ़कर कॉम्पैक्ट एसयूवी कार ऑफर करती है। इसी कड़ी में कंपनी की एक मिड सेगमेंट प्राइस रेंज की कार है Seltos.
Kia Seltos कंपनी की अपने सेगमेंट में हाई माइलेज कार है। फिर भी इसकी सेल्स फिगर पर नजर डालें तो मार्च 2024 में इस कार के कुल 7912 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। वही, अप्रैल में यह संख्या 6734 रही है। इसी तरह नवंबर 2023 में सेल्टोस की कुल 11684 यूनिट्स की सेल हुई थी। जिसके बाद इस कार की बिक्री का आंकड़ा फिर दोबारा 10 हजार पार नहीं कर पाया है।
Kia Seltos
तीन पावर इंजन और 20 की माइलेज
कार के अलग-अलग मॉडल में 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc इंजन पावर मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह कार अलग-अलग वेरिएंट में 17 से 20.7 kmpl तक की माइलेज निकाल लेती है। कार शुरुआती कीमत 13.60 लाख रुपये एक्स शोरूम में आती है। कार का टॉप मॉडल 25.46 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। Seltos का बाजार में Hyundai Creta, Honda Elevate, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder से मुकाबला होता है।
7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन
Kia Seltos में 7-स्पीड डुअल कलच ट्रांसमिशन दिया गया है। यह हाई पावर कार सड़क पर 115 PS की पावर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में 360 डिग्री कैमरा और रियर सीट पर एसी वेंट दिए गए हैं। यह 5 सीटर कार है, जिसमें 11 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।
किस महीने कितनी बिकी Kia Seltos
महीना संख्या
नवंबर 2023 11,684
दिसंबर 9,957
जनवरी 2024 6,391
फरवरी 6,265
मार्च 7,912
अप्रैल 6,734
Kia Seltos में आते हैं ये फीचर्स
- कार को NCAP क्रैश टेस्ट में 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है।
- बाजार में इसके सात वेरिएंट अवेलेबल हैं।
- Seltos में 10.25 इंच की टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है।
- कार में 17 इंच के अलॉय व्हील और डिजिटिल कलस्टर आता है।
- किआ की इस कार में ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और फ्रंट पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Ampere VS TVS VS Ather: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का महामुकाबला, कौन निकलेगा रेस में आगे?
ये भी पढ़ें: Tata की इस कार में 28 की माइलेज और 7 लाख से कम कीमत, जानें शानदार फीचर्स