whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Kia Syros EV अब भारत में होगी लॉन्च! Tata Nexon EV से होगा असली मुकाबला

Kia Syros EV को भारत में लॉन्च किये जाने की खबर मार्केट में तेजी से फ़ैल रही है। हाल ही में कंपनी ने इसे पेट्रोल और डीजल इंजन में उतारा है। इस गाड़ी को दो बैटरी पैक के साथ लाया जाएगा...
11:55 AM Feb 05, 2025 IST | Bani Kalra
kia syros ev अब भारत में होगी लॉन्च  tata nexon ev से होगा असली मुकाबला

Kia Syros EV India: भारत में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। कार कंपनियां अपनी पेट्रोल और डीजल कारों को ही EV में कन्वर्ट करने में लगे हैं। एक्सपर्ट्स मानें तो आने वाले समय में इलेक्ट्रिक कारों की कीमत कम होंगी। सरकार ने भी बजट में लिथियम-आयन बैटरी को सस्ता करने की घोषणा की है। हाल ही में किआ इंडिया अपनी नई एसयूवी Syros को लॉन्च किया है। डिजाइन और कीमत के मामले में यह गाड़ी वैल्यू फॉर मनी नहीं है। इसलिए सोच समझकर इसे खरीदें। ऑटो कार इंडिया और सोर्स के मुताबिक Kia Syros का इलेक्ट्रिक वर्जन अगले साल भारत में लॉन्च जा सकता है। Syros EV की कीमत 15 से 20 लाख रुपये के बीच रह सकती है। भारत में इसका मुकाबला Tata Nexon EV से होगा।

Advertisement

बैटरी और रेंज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Syros EV में 42kWh और 49kWh का बैटरी पैक मिल सकता है जो 300 किमी और 355 किमी की WLTP-रेटेड रेंज ऑफर कर सकते हैं । जनवरी-से-मार्च 2026 में Syros EV को बाजार में उतारा जा सकता है। इसके डिजाइन में थोड़े बदलाव भी हो सकते हैं। फिलहाल इस कार के बारे में और ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है....

Advertisement

Advertisement

कमजोर डिजाइन, बढ़िया फीचर्स

नई Syros की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये तक जाती है। यह कंपनी की अब तक की सबसे खराब दिखने वाली कार कही जा सकती है। वहीं इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। Syros से बेहतर ऑप्शन मारुति सुजुकी ब्रेजा है जो वाकई वैल्यू फॉर मनी है। इंजन की बात करें तो Kia Syros में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते हैं।

माइलेज की बात करें तो 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला 18.20 kmpl और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला 17.68 kmpl का माइलेज देगी। वहीं, 1.5-लीटर डीजल मैनुअल गियरबॉक्स वाला 20.75 kmpl और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला 17.65 kmpl का माइलेज देगी। माइलेज का ये क्लैम कंपनी की तरफ से है लेकिन जब आप इसे डेली चलाएंगे तब  इसकी माइलेज का सही पता चलेगा।

यह भी पढ़ें: Tata CNG Car: टाटा ने अगर लॉन्च की ये कार तो बढ़ सकती हैं मारुति की मुश्किलें

सोर्स: Autocar India

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो