whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

KTM 390 DUKE New Price: 18000 रुपये सस्ती हुई KTM की ये धांसू बाइक, चौंका देगी अब नई कीमत

KTM 390 DUKE New Price: बाइक लवर्स के लिए की जरूरत को ध्यान में रखते हुए और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए KTM ने अपनी प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस बाइक 390 DUKE को कीमत में कटौती कर दी है।
11:58 AM Feb 14, 2025 IST | Bani Kalra
ktm 390 duke new price  18000 रुपये सस्ती हुई ktm की ये धांसू बाइक  चौंका देगी अब नई कीमत

KTM 390 DUKE New Price: अगर आप KTM की प्रीमियम बाइक 390 DUKE को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। बाइक लवर्स के लिए की जरूरत को ध्यान में रखते हुए और अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए KTM ने अपनी प्रीमियम और हाई परफॉरमेंस बाइक 390 DUKE को कीमत में कटौती कर दी है ।अब इस बाइक को खरीदने के लिए आपकी जेब ढीली नहीं होगी।आइये जानते हैं नई कीमत के साथ इस बाइक के फीचर्स।

Advertisement

इंजन और पावर

परफॉरमेंस के लिए KTM 390 DUKE में 399cc LC4c इंजन दिया है जो 46 PS की पावर और 39Nm का टॉर्क जनरेट करता है । इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट है, जो स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ आता है। बाइक में लगा यह इंजन बेहद पावरफुल है जो आपके राइडिंग अनुभव को बेहतर बनाने में मदद करता है।

Advertisement

इंजन हर मौसम में जबरदत परफॉरमेंस करता है। यह बाइक कहीं से भी अंडर पावर नहीं लगती। सेफ्टी के लिए बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ Cornering ABSकी सुविधा मिलेगी साथ ही यह  फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक के साथ आती है।

Advertisement

390 ड्यूक में यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक दिए हैं। इसमें 17-इंच के व्हील्स दिए हैं। इसमें री डिजाइन ग्राफिक्स के साथ नया 5-इंच टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इस मोटरसाइकिल में रेन, स्ट्रीट और ट्रैक मोड मिलते हैं।

KTM 390 DUKE की नई कीमत

KTM ने अपनी फ्लैगशिप स्पोर्ट्स बाइक 390 DUKE की कीमत में 18,000 रुपये की कटौती कर दी है । अब इस बाइक नई कीमत 2.95 लाख रुपये हो गई है, जबकि पहले इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 3.13 लाख रुपये थी। नई कीमत लागू हो गई है ग्राहक इस बाइक को KTM डीलरशिप से खरीद सकतें हैं।

यह भी पढ़ें: Best Discount on Cars: 28 फरवरी को खरीदें नई कार, हो जाएंगे मालामाल, बस करें ये काम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो