KTM लवर्स की बल्ले-बल्ले, दिसंबर से मिलने लगेंगी कंपनी की ये बाइक्स, बुकिंग शुरू
KTM India Opens Bookings for its Big Bikes: केटीएम बाइक लवर्स के लिए खुशखबरी है। दिसंबर से इंडिया में कंपनी की 1390 Super Duke R and 1390 Super Adventure मिलने लगेंगी। बेंगलुरु समेत अन्य कई राज्यों में डीलरों ने इसकी बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। आइए आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और कीमत के बारे में बताते हैं।
2024 KTM 1390 Super Duke R Specs and Price
इस धांसू बाइक में हाई पावर 1301cc V-twin इंजन मिलेगा। ये इंजन दमदार पावर के साथ सॉलिड स्पीड जनरेट करता है। बाइक में तेज स्पीड के लिए 2 सिलेंडर मिलेंगे, जो इसे हाई पिकअप देंगे। बाइक में 6700 rpm जनरेट होगा, जो लॉन्ग रूट पर जबरदस्त पावर जनरेट करेगा। बाइक में 190 hp की पावर और 106 टॉर्क जनरेट होगा।
ये भी पढ़ें: Royal Enfield की पहली इलेक्ट्रिक बाइक इस दिन होगी लॉन्च, फोटो हुई लीक
2024 KTM 1390 Super Duke R के दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक
बाइक के आगे और पीछे दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये बाइक दिसंबर के पहले सप्ताह में बाजार में मिलने लगेगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि इंडिया में इसकी कीमत 18 लाख होगी। 2024 KTM 1390 Super Duke R में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा।
KTM 1390 Super Adventure का स्पेसिफिकेशन
इस जबरदस्त बाइक में 8.8 इंच का वर्टिकल TFT स्क्रीन मिलेगा। यह बाइक दमदार 1350cc के इंजन पावर के साथ मिलेगी। इसमें 75-डिग्री वी-ट्विन मोटर लगी हुई है, जो सड़क पर राइडर को एडिशन पावर देती है। बाइक में बूमरैंग के शेप का LED DRL दिए गए है। इस बाइक में डुअल कलर ऑप्शन आता है। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक मिलते हैं।
बाइक में मिलते हैं सभी एडवांस फीचर्स
बाइक में हाई पावर के लिए 170bhp और 145Nm का टॉर्क मिलता है। इसमें पांच राइड मोड रेन, स्पोर्ट, रोड, ऑफरोड और कस्टम आते हैं। इसके अलावा इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS, कस्टमाइज़ेबल ABS मोड, रडार सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस इग्निशन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
ये भी पढ़ें: Tax Free हुई मारुति सुजुकी की सभी कारों की लिस्ट, 2.67 लाख की होगी बचत