लॉन्च से ठीक पहले Mahindra Thar Roxx का आया नया टीजर, इस बार मिलेंगे ये हाईटेक फीचर्स
Mahindra Thar Roxx: भारत में महिंद्रा Thar Roxx का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है। कंपनी इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को इस गाड़ी को लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा ने अब एक नया वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें इसके कई जबरदस्त फीचर्स की जानकारी साफ देखने को मिल रही है। नई थार ऑफ-रोड एसयूवी के तौर पर आएगी इसलिए इसमें दमदार इंजन से लेकर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल किये गए हैं। आइये जानते हैं नई थार के हाई टेक फीचर्स के बारे...
कितनी होगी कीमत
महिंद्रा Thar Roxx की कीमत को लेकर अभी कंपनी की तरफ से कोई भी अपडेट नहीं आया है। लेकिन माना जा रहा है कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 15 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। अब इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से होगा।
नए टीजर में दिखे हाई-टेक फीचर्स
महिंद्रा ने नई थार रॉक्स का एक नया 15 सेकंड का टीजर पेश किया है जिसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें नजर आई हैं। इसके साथ ही इसमें हिल डिसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक बड़े चौड़े टायर्स, बोल्ड फ्रंट लुक और वाइड विंडो ग्लास जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। अब ये सभी फीचर्स ऑन-रोड के साथ ऑफ रोड पर काफी उपयोगी साबित होते हैं।
नई थार में 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, 360-डिग्री कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी खास होने वाले हैं। इस बार कंपनी ने नई थार को न सिर्फ एडवांस्ड बनाया गया है बल्कि इसमें सेफ्टी के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
पेट्रोल और डीजल इंजन में
सोर्स के मुताबिक नई Thar Roxx को पेट्रोल और डीजल इंजन में पेश किया जा सकता है। यही इंजन मौजूदा थार को भी पावर देते हैं। नए मॉडल में 2-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलेंगे।
फ़ोर्स गुरखा से होगा आमना-आमना
नई थार का सीधा मुकाबला हाल में ही आई फ़ोर्स गुरखा से होगा होगा। इसमें2.6 लीटर का turbocharged इंटर कूल्ड डीजल इंजन मिलता है जो 140PS की पावर और 320Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ है।
कंपनी का दावा है कि यह इंजन हर मौसम में जबरदस्त परफॉरमेंस देगा। इसमें 4×4 की सुविधा मिलती है। नई गुरखा में सबसे ज्यादा 233mm का ग्राउंड क्लेरेंस मिलता है। फोर्स गुरखा 700mm गहरे पानी में भी आसानी से निकल सकती है और इसका इंजन भी बंद नहीं होगा और यही इसकी सबसे बड़ी खूबी भी है।
यह भी पढ़ें: आज बुक करोगे तो 6 महीने बाद मिलेगी Toyota की ये कार