होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

नहीं चला Maruti Alto और S-Presso का जादू, फिर गिरी बिक्री, जानें 3 बड़े कारण

Maruti Alto S-Presso sale: कुछ साल पहले तक Alto K10 और S-Presso आम-आदमी की पहुंच में हुआ करती थी.. लेकिन अब ये दोनों कारें ग्राहकों के लिए पैसा वसूल सौदा नहीं रही...
07:58 AM Dec 02, 2024 IST | Bani Kalra
Advertisement

Maruti decline Alto S-Presso sale: कार निर्माता कंपनी देश मारुति सुजुकी ने अपनी कारो की बिक्री के नतीजे जारी कर दिये है। बिक्री के मामले में एक फिर बीते महीने (नवंबर 2024) छोटी कारों का प्रदर्शन बेहद खराब रह। खासकर इस बार भी Alto K10 और S-Presso की बिक्री गिरी है। जबकि कुछ साल पहले तक Alto देश सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में थी। अब हर महीने Alto के साथ S-Presso की भी बिक्री गिर रही है। अब इसके पीछे क्या कारण है ? और क्यों एंट्री लेवल करों से ग्राहक दूरी बना रहे है, आइये जानते है..

Advertisement

फिर गिरी Maruti Alto K10 और S-Presso की बिक्री

पिछले महीने Alto, S-Pressoकी 9,750 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीत साल कंपनी ने इन दोनों कारो की 9,959 यूनिट्स की बिक्री हुई..वहीं April-Nov (FY 2024-25) तक कंपनी ने इन दोनों कारों की सिर्फ 82,224 यूनिट्स की बिक्री की है... और ये सेल बताती है कि ग्राहकों को इन दोनों कारों में कोई दिलचस्पी नहीं रही...

गिरती बिक्री के 3 बड़े कारण

ज्यादा कीमत: कुछ साल पहले तक Alto K10 और S-Presso की कीमत आम-आदमी की पहुंच में हुआ करती थी, लेकिन अब नहीं है...Alto 800 बंद हो गई है और Alto K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है.. ज्यादा कीमत गिरती बिक्री का सबसे बड़ा कारण

Advertisement

पुराना डिजाइन

Alto K10 और S-Presso का डिजाइन अब बहुत पुराना हो चला है, इनका Boxy अब बेहद बोर करना लगा है। इस समय ये दोनों ही कारें देश की सबसे खराब दिखने वाली कारें हैं। यही कारण है कि यूथ के साथ अब फैमिली क्लास को भी ये कारें पसंद नहीं आती।

वैल्यू फॉर मनी से काफी दूर

Alto K10 और S-Presso ग्राहकों के लिए अब पैसा वसूल कारें नहीं रही है... अव थोड़े ऐसे और मिलाकर ग्राहक दूसरे ऑप्शन देखने लगता है। छोटी दूरी के लिए ये दोनों कारें भले ही आज भी अच्छी हैं... लेकिन लम्बी दूरी पर ये आपकी हालत खराब कर सकती हैं,,, कहने का मतलब आपको इन कारों को ड्राइव करके थक जाओगे।

Maruti Alto k10 के फीचर्स

Alto k10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है। कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। यह CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड में यह कार 33.85 km की माइलेज ऑफर करती है। इस कार की हैंडलिंग और राइड क्वालिटी ठीक-ठाक है। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। सेफ्टी के मामले में यह निराश करती है। इस कार में केवल 4 लोग ही ठीक से बैठ सकते हैं।

Maruti S-Presso के फीचर्स

इस कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है। सिटी ड्राइव के लिए यह अच्छी कार है हाईवे पर यह आपको थका देती है। कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है। इसमें ड्यूल एयरबैग्स भी मिलते हैं। ये कार पेट्रोल और CNG में उपलब्ध है। पेट्रोल मोड पर यह कार 25 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। CNG पर 33km की माइलेज देती है। इस कार का डिजाइन इसे माइक्रो एसयूवी बनाता है। कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है।

यह भी पढ़ें: 5.33 लाख में 7 सीटर कार, 27km की माइलेज और हो गई ताबड़तोड़ बिक्री

Open in App
Advertisement
Tags :
Maruti Alto K10Maruti decline Alto S-Presso saleS-Presso
Advertisement
Advertisement