होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पानी भरा हो या लगा हो जाम, आसानी से निकल जाती हैं ये 'छोटी' कारें

Renault की कार की चौड़ाई 1579 mm की है, इसमें 1474 mm की हाइट दी गई है। कार की लंबाई 3731 mm की है, जिसे इसे कंट्रोल करना आसान है। यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन में ऑफर की जा रही है।
07:08 PM Jun 29, 2024 IST | Amit Kasana
renault kwid
Advertisement

Maruti Alto K10 dimension details: मेट्रो सिटी में ट्रैफिक जाम लगना आम बात है। इसके अलावा भीड़भाड़ और संकरी जगहों से निकलने के लिए अक्सर लोग छोटी साइज की कार पसंद करते हैं। बाजार में ऐसी ही दो गाड़ियां हैं Maruti Alto K10 और Renault Kwid जो दिखने में बेहद क्यूट हैं और इनमें हाई पावर इंजन है। कार का जबरदस्त इंजन और स्मार्ट डायमेंशन मिलता है, जिससे इन्हें कम जगह और पानी से निकालना आसान है।

Advertisement

 

Maruti Alto K10
Length3530 mm
Width1490 mm
Height1520 mm

 

Maruti Alto K10 में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन

इस कार में 998 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। हाई पिकअप के लिए कार में 66 bhp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह 5 सीटर कार है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन मिलते हैं। इस कार की चौड़ाई 1490 mm की है, जिससे यह संकरी जगहों से आसानी से निकल जाती है। कार का बेस वेरिएंट 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर किया जा रहा है। इसका सीएनजी वर्जन 6.85 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

Advertisement

 

 

कार में 145 kmph की टॉप स्पीड मिलती है

कंपनी का दावा है कि यह कार CNG पर 31.59 km/kg तक की माइलेज आसानी से निकाल लेती है। कार की हाइट 1520 mm की है और यह कार 167mm के जबरदस्त ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है, जिससे खराब  सड़कों और पहाड़ों पर इसे चलाने में मदद मिलती है। कार में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का फीचर मिलता है, जो तेज स्पीड में कार को  कंट्रोल करने में मदद करता है। Maruti की यह कार सड़क पर 145 kmph की टॉप स्पीड निकालती है। कंपनी का दावा है कि यह कार पेट्रोल इंजन पर 24.39 kmpl की मैक्सिमम माइलेज देती है।

 

 

Renault Kwid में सेफ्टी के लिए चार एयरबैग

यह कार सी शेप की एलईडी लाइट के साथ आती है। रेनो की यह कार सड़क पर 130kmph की टॉप स्पीड देती है। यह हाई पावर कार है, जिसमें पहाड़ों पर चढ़ने के लिए 999 cc का पेट्रोल इंजन मिलता है। कार में सीएनजी पावरट्रेन नहीं आता है। यह कार हाई पिकअप के लिए 67bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करती है। कार में सेफ्टी के लिए चार एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

Renault Kwid
Length3530 mm
Width1490 mm
Height1520 mm

8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम

इस कार की चौड़ाई 1579 mm की है, इसमें 1474 mm की हाइट दी गई है। कार की लंबाई 3731 mm की है, जिसे इसे कंट्रोल करना आसान है। रेनो अपनी इस न्यू जनरेशन कार में कलर ORVMs और मिरर माउंटेड इंडीकेटर्स ऑफर करता है। इसमें रियर सीट पर चाइल्ड एंकरेज दिया गया है और 8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेट सिस्टम मिलता है। कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। इसमें चार वेरिएंट ऑफर किए जा रहे हैं, यह कार रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है।

 

ये भी पढ़ें: 17 जुलाई को लॉन्च होगी ये बिग साइज SUV, टोयोटा की Innova और Fortuner को देगी टक्कर

ये भी पढ़ें: Upcoming Ev Cars In India: न्यू जनरेशन ईवी कार,  460 Km की रेंज और टच स्क्रीन सिस्टम, जानें कीमत

 

Car SpecificationsRenault KwidMaruti Alto K10
PriceRs. 3.99 Lakh onwards
4.69 Lakh onwards
Mileage21.7 to 22 kmpl
24.39 to 33.85 kmpl
Engine999 cc998 cc
Safety1 Star (Global NCAP)
2 Star (Global NCAP)
Fuel TypePetrolPetrol & CNG
TransmissionManual & Automatic
Manual & Automatic
Seating Capacity5 Seater5 Seater

 

ये भी पढ़ें: Hyundai की इन बिग साइज SUV गाड़ियों का आने वाला है अपडेट वर्जन, 20 की माइलेज और 7 सीट 

Open in App
Advertisement
Tags :
CNG CarsMaruti Cars
Advertisement
Advertisement