Maruti Suzuki Baleno पर 1.18 लाख की होगी बचत! ऐसे उठाएं फायदा
Maruti Suzuki Baleno: दिसंबर महीने में कार खरीदना काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। कार कंपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए नए-नए ऑफर्स के साथ डिस्काउंट दे रही हैं। इतना ही नहीं कार कंपनियां अब अपनी कारों को CSD पर भी उपलब्ध करवा रही हैं ताकि इसका फायदा सेना के जवानों को मिले। इस महीने CSD पर मारुति सुजुकी बलेनो उपलब्ध है। आपको बता दें कि कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। आइये जानते हैं इस महीने बलेनो खरीदने पर आपको कितना फायदा मिलेगा
बलेनो पर 1.18 लाख की बचत
CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं। CSD पर बलेनो की शुरुआती कीमत सिग्मा वैरिएंट के लिए 5.90 लाख रुपये है। जबकि, इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.66 लाख रुपये है।यानी इस बेस वैरिएंट पर ही टैक्स के 76 हजार रुपये का फायदा होगा।
Maruti Baleno
इतना ही नहीं बलेनो के अल्फा वैरिएंट की CSD कीमत 8.20 लाख रुपये है। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.38 लाख रुपये है। ऐसे में इस पर टैक्स के 1.18 लाख रुपये बच जाएंगे। आपको बता दें कि बलेनो के कुल 7 वैरिएंट पर टैक्स की बचत हो रही है। आपको बता दें कि भारत में दिल्ली, जयपुर, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद और बागडोगरा जैसे शहरों में 34 CSD स्टोर्स हैं। CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Mahindra ने दिया 3 लाख का डिस्काउंट, मौका सिर्फ 31 दिसंबर तक
इंजन और पावर
मारुति सुजुकी बलेनो के इंजन की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 89bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। CNG मोड पर ये इंजन 76bhp की पावर और 98.5Nm का टार्क जनरेट करता है। CNG मोड पर यह कार 31 km/kg की माइलेज ऑफर करती है। आने वाले समय में बलेनो का हाइब्रिड मॉडल लॉन्च किया जाएगा।
फीचर्स की है लंबी लिस्ट
मारुति बलेनो में फीचर्स की कोई कमी नहीं है। इसमें हेड्स-अप डिस्प्ले (HUD) क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें स्पेस आपको काफी अच्छा मिल जाएगा। 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। सिटी और हाईवे पर इस गाड़ी का प्रदर्शन काफी अच्छा है। लेकिन सेफ्टी के मामले में ये काफी निराश कर करता है।
यह भी पढ़ें: Maruti Swift-Baleno से भी सस्ती है ये 7 सीटर कार, Ertiga को भी देती ही टक्कर