Maruti Suzuki की कारों में मिलेगी खुद की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक, Fronx होगा पहला मॉडल
Maruti Suzuki Hybrid: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर तो काम कर ही रही है, लेकिन कंपनी का ज्यादा फोकस हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर है। हाइब्रिड एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसका भविष्य उज्जवल है। आने वाले समय में अन्य कार निर्माता कंपनियां भी इसी तकनीक पर काम करेंगी। मारुति सुजुकी अगले साल से अपनी कारों में स्थानीय रूप से विकसित की गई स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम की पेश कर सकती है। कंपनी अपनी मौजूदा एसयूवी Fronx का फेसलिफ्ट मॉडल लेकर आ रही है जिसमें इस तकनीक को शामिल जाएगा। फेसलिफ्ट फ्रोंक्स को अगले साल (2025)लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके बाद मारुति नई बलेनो, आगामी नई कॉम्पैक्ट MPV और भविष्य के अन्य मॉडल्स में भी भारत में विकसित की जाने वाली हाइब्रिड तकनीक को शामिल कर सकती है।
मारुति सुजुकी और टोयोटा अगले साल से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में बदलाव करने की तैयारी कर रही हैं। मारुति अपनी हाइब्रिड तकनीक पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी इस तकनीक को ऑप्शन के तौर पर लेकर आएगी। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मदद से माइलेज का जबरदस्त इजाफा होता है। इसमें एक छोटी बैटरी लगी होती है जो अपने आप चार्ज होती रहती है।
कार पहले बैटरी पर चलती है उसके बाद रेंज कम होने पर फ्यूल पर शिफ्ट हो जाती है। जबकि इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज करना पड़ता है जिसकी वजह से 4-8 घंटे तक का समय लग जाता है। माना जा रहा है कि मारुति सुजुकी की स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड कारें 40kmpl तक की माइलेज दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें: 30 दिन में 2.94 लाख लोगों ने खरीदी ये बाइक, Pulsar और TVS Raider को छोड़ा पीछे
Fronx फेसलिफ्ट में होंगे ये बदलाव
आगामी मारुति फ्रोंक्स फेसलिफ्ट में नया Z12E पेट्रोल इंजन मिलेगा, यही इंजन इस समय स्विफ्ट और डिजायर को पावर देता है। मारुति सुजुकी का इन-हाउस विकसित स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम को भी इसी कार में शामिल करेगी। संभावना जताई जा रही है कि यह कार 30-35 kmpl तक की माइलेज ऑफर कर सकती है।
हाइब्रिड पावरट्रेन के अलावा, अपडेटेड फ्रोंक्स के डिजाइन में भी थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके इंटीरियर को अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को ऑटो एक्सपो 2025 में भी पेश कर सकती है। इस बार सेफ्टी के लिए इसमें ABS EBD और 6 एयरबैग्स के साथ ADAS लेवल 2 मिल सकता है। इस समय इस कार की शुरुआती कीमत 7.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
यह भी पढ़ें: Maruti Ertiga: इस 7-सीटर कार पर 94000 रुपये की बचत, CSD पर कम TAX का लाभ