whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

30km का माइलेज, 6 एयरबैग्स, Maruti की नई Hybrid SUV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Maruti Fronx Hybrid एक लीटर में 30 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो Fronx बन जायेगी देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट SUV बन जाएगी।
09:33 AM Jan 26, 2025 IST | Bani Kalra
30km का माइलेज  6 एयरबैग्स  maruti की नई hybrid suv टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

Maruti Suzuki Fronx Hybrid: मारुति सुजुकी अपने पोर्टफोलियो को मजबूत करने के लिए हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर तेजी से काम कर रही है। कंपनी की मौजूदा हाइब्रिड कारें सफल हो चुकी हैं, इसी भरोसे के साथ अब एक और हाइब्रिड मॉडल को कार बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं ‘Fronx’ एसयूवी के बारे में... हाल ही Fronx को हाइब्रिड बैज के साथ टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं इस आगामी नए मॉडल में क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

Advertisement

जानकारी के लिए बता दें कि मारुति पहले से ही Grand Vitara और Invicto में हाइब्रिड ऑप्शन दे रही है। लेकिन इस तकनीक को टोयोटा मारुति को आपूर्ति करती है। वहीं, अब सुजुकी खुद ही इन-हाउस मजबूत हाइब्रिड सिस्टम बनाने पर काम कर रही है, जो अब आगे चलकर कंपनी की प्रीमियम कारों में देखने को मिल सकता है। इसकी शुरुआत Fronx समेत Swift के साथ हो सकती है।

Upcoming hybrid cars in india

Advertisement

30km के पार जाएगी माइलेज!

सोर्स और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Maruti Fronx में Hybrid टेक्नोलॉजी जुड़ने के बाद इसके व्हील्स को पेट्रोल इंजन के जगह इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलेगी। यह पेट्रोल पावरट्रेन बैटरी पैक को रिचार्ज करने के लिए जनरेटर के रूप में काम करता है। जिससे फ्यूल की खपत कम होने के साथ ज्यादा माइलेज मिलती है।

Advertisement

माना जा रहा है कि Maruti Fronx Hybrid एक लीटर में 30 किलोमीटर से ज्यादा का माइलेज ऑफर कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो Fronx देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कॉम्पैक्ट SUV बन जाएगी। मौजूदा फ्रोंक्स में 1.2-लीटर K-सीरीज़ इंजन लगा है जो 90 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन मैनुअल के साथ 21.79 kmpl का माइलेज और AMT के साथ 23 kmpl तक का माइलेज ऑफर करता है।

इसके अलावा यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर 28.51 किलोमीटर की माइलेज मिलती है।  Fronx  की एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 12.87 लाख रुपये तक जाती है। जबकि हाइब्रिड मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, ब्रेक असिस्ट और 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें:  भारत में बंद हुई Royal Enfield की ये बाइक, अब इस बाइक ने ली जगह

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो