whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maruti Suzuki बंद कर सकती है ये कार ? 31 दिन में बिकीं सिर्फ 8 कारें

Maruti S-Presso की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे पेट्रोल और CNG ऑप्शन में खरीद सकते हैं। लेकिन इस कार की बिक्री लगातार गिर रही है। अगर यही हाल रहा तो कार की बिक्री भारत में बंद की जा सकती है...
05:43 PM Jan 22, 2025 IST | Bani Kalra
maruti suzuki बंद कर सकती है ये कार   31 दिन में बिकीं सिर्फ 8 कारें

Maruti Suzuki S-Presso Poor sale: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी छोटी कार एस-प्रेसो की खराब बिक्री से बेहद परेशान है। इस कार की कीमत 4.26 लाख रुपये से शुरू होती है। इसे पेट्रोल और CNG ऑप्शन में खरीद सकते हैं। यह आम आदमी की कार कही जाती थी लेकिन अब इसकी कीमत ज्यादा हो गई है, जिसके कारण ग्राहक अब दूसरे ऑप्शन की तलाश में रहते हैं। बिक्री के लिहाज से कैसा रहा S-Presso के लिए पिछला महीना ? आइये जानते हैं...

Advertisement

सिर्फ 8 कारें बिकी

मारुति सुजुकी S-Presso की पिछले महीने (दिसंबर 2024) सिर्फ 8 कारें ही बिकी हैं, जबकि दिसंबर 2023 में कंपनी ने इस कार की 60 यूनिट्स की ही बिक्री की थी। इस बार बिक्री में 86.67% की बड़ी गिरावट दर्ज हुई हैं। सोर्स के मुताबिक बेहद खराब बिक्री के चलते कंपनी S-Presso की बिक्री भारत में बंद कर सकती है।

Advertisement

अगर कंपनी ने ऐसा नहीं किया तो प्रोडक्शन चालू रहेगा और ऐसे में कंपनी को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है वैसे मारुति सुजुकी की तरह से अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है। इस कार को काफी लंबे समय से अपडेट नहीं किया गया है और साथ ही इसकी कीमत भी ज्यादा है, ऐसे में ग्राहकों ने इस कार से दूरी बनाना शुरू कर दिया है।

Advertisement

Maruti Suzuki S-Presso

Maruti Suzuki S-Presso

इंजनपावर और स्पेस

मारुति सुजुकी S-Presso में आपको स्पेस ठीक-ठाक मिल जाता है। इसमें 4 लोग आसानी से  बैठ सकते हैं। वहीं परफॉरमेंस के लिए कार में 1.0L का पेट्रोल इंजन लगा है जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। यह कार CNG में भी उपलब्ध है। पेट्रोल मोड पर यह कार 25 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है CNG पर 33 किलोमीटर का देती है माइलेज देती है।

सिटी ड्राइव के लिए यह अच्छी कार है, जबकि हाईवे पर यह आपको थका देती है। इसकी सीटिंग पोजीशन आपको एसयूवी वाला अहसास कराती हैं। कार में ड्यूल एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा मिलती है। कार में लगा ये इंजन काफी दमदार है और निराश होने का कोई मौका ही नहीं देता।

यह भी पढ़ें: Top 5 Best-Selling Cars: ये हैं भारत की टॉप 5 छोटी कारें, 3.99 लाख की इस कार की बिक्री 200% बढ़ी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो